लखनऊ में समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर दीवार पर पेंटिंग बनाकर जताया विरोध

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ता, समयुन खान, ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “ऑपरेशन सिंदूर” बयान के विरोध में एक दीवार पर लाल रंग से पेंटिंग बनाकर अपनी नाराजगी जाहिर की। पेंटिंग में लिखा गया था: “काश आपकी नसों में गर्म सिंदूर की जगह गर्म खून बह रहा होता तो पहलगाम में जान गवाने वालों को न्याय मिल गया होता।”
यह संदेश प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान के संदर्भ में था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी नसों में “लहू नहीं, गर्म सिंदूर” बह रहा है। यह बयान उन्होंने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई, जिसे “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिया गया, के संदर्भ में दिया था।
पेंटिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दीवार से पेंटिंग को हटा दिया। इस घटना ने राजनीतिक हलकों में चर्चा को जन्म दिया है, जहां एक ओर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा समर्थक इसे राष्ट्रविरोधी कृत्य के रूप में देख रहे हैं।
“ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी, जिसमें करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अभियान को देश की माताओं, बहनों और बेटियों को समर्पित किया था।

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, जहां लोग समयुन खान के कृत्य की आलोचना और समर्थन दोनों कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601