National

भारत के एक्शन से हिल गया कसूरी, बोला – “हमले से मेरा कोई लेना-देना नहीं”

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। इस हमले का आरोप लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह कसूरी पर लगाया गया है। भारत की तीव्र प्रतिक्रिया के बीच कसूरी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह खुद को निर्दोष बताते हुए हमले की निंदा करता नजर आ रहा है।

कसूरी ने वीडियो में दावा किया है कि उसका इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है और यह सब भारत की “साजिश” का हिस्सा है। उसने कहा कि भारत और वहां की मीडिया उसे और पाकिस्तान को बेवजह निशाना बना रहे हैं।

कसूरी का बयान – भारत बनाना चाहता है जंग का माहौल

वीडियो संदेश में कसूरी ने कहा, “हम पहलगाम में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। लेकिन भारत ने इस घटना का इस्तेमाल कर मुझे और पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने की साजिश रची है। यह निंदनीय है। भारत पाकिस्तान को बर्बाद करना चाहता है। वह एक युद्धक दुश्मन है जिसने कश्मीर में लाखों सैनिकों को भेज कर हालात और बिगाड़ दिए हैं।”

भारत पर ‘हमला खुद करवाने’ का आरोप

कसूरी का दावा है कि भारत ने यह हमला खुद करवाया है ताकि पाकिस्तान को बदनाम किया जा सके। उसके अनुसार, न तो वह इस हमले में शामिल था और न ही पाकिस्तान की इसमें कोई भूमिका है।

भारत के कड़े फैसले: पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया

हमले के बाद बुधवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच अहम फैसले लिए। इसमें अटारी बॉर्डर बंद करना और सिंधु जल संधि को रोकने जैसे कठोर निर्णय शामिल हैं। इन निर्णयों से साफ है कि भारत अब पाकिस्तान को लेकर सख्त रुख अपनाने के मूड में है।

Related Articles

Back to top button