कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला: कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की गोली लगने से मौत

कानपुर/कश्मीर: कश्मीर घाटी के पर्यटन स्थल पहलगाम में एक बार फिर आतंकी हमले की खबर से सनसनी फैल गई। इस हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी एक पर्यटक की मौत हो गई। मृतक की पहचान महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर इलाके निवासी शुभम द्विवेदी के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी एशान्या के साथ कश्मीर घूमने गए थे।
जानकारी के अनुसार, शुभम और उनकी पत्नी पहलगाम में सैर के लिए निकले थे, तभी अचानक आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में शुभम को गोली लग गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और घायल शुभम को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
हालांकि, डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद शुभम की जान नहीं बचाई जा सकी। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक खबर के बाद शुभम के परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। वहीं, कानपुर जिला प्रशासन की ओर से भी पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने की बात कही गई है।
कश्मीर में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं ने एक बार फिर वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने का दावा कर रहा है, लेकिन इस हमले ने पर्यटकों में दहशत फैला दी है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601