Social

इटावा: जोली होटल के कमरे में मिला व्यक्ति का लटका शव, आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम

जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन बजरिया स्थित जोली होटल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति का शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है।

प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। एसपी सिटी ने भी इसे आत्महत्या की आशंका बताया है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

होटल स्टाफ द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को बुलाया गया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे मामले की गुत्थी और पेचीदा हो गई है।

पुलिस मृतक की पहचान व उसके होटल में ठहरने की वजहों की भी छानबीन कर रही है। होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और होटल स्टाफ से पूछताछ जारी है।

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोगों की भीड़ होटल के बाहर जमा हो गई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और जांच पूरी होने तक संयम बरतें।

Related Articles

Back to top button