अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का दावा, बयान को गलत तरीके से किया गया पेश..

देहरादून, उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक हालिया इंटरव्यू के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, उनका दावा है कि उनके बयान को गलत तरीके से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उर्वशी ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि बद्रीनाथ में उनका खुद का मंदिर है, बल्कि उन्होंने केवल वहां स्थित उर्वशी मंदिर का ज़िक्र किया था, जो कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार उर्वशी देवी को समर्पित है।
उर्वशी रौतेला ने समाचार4U को दिए इंटरव्यू में बताया कि बद्रीनाथ धाम के समीप बामणी गांव में स्थित उर्वशी मंदिर एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है, जहां स्थानीय लोग पूजा-अर्चना करते हैं। उन्होंने इस मंदिर की सांस्कृतिक और धार्मिक महत्ता को उजागर करते हुए इसका उल्लेख किया था। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ प्लेटफॉर्म्स ने उनके बयान को इस तरह प्रस्तुत किया कि जैसे अभिनेत्री ने खुद के नाम पर मंदिर होने का दावा किया हो।
इस गलतफहमी को लेकर अभिनेत्री ने नाराजगी जताई है और कहा है कि “मैंने केवल उर्वशी देवी के मंदिर की बात की थी, न कि उर्वशी रौतेला के नाम पर किसी मंदिर की। यह मंदिर सैकड़ों वर्षों से वहां मौजूद है और इसका धार्मिक महत्व है।”
साथ ही, उन्होंने यह इच्छा जरूर जताई कि भविष्य में साउथ इंडिया में उनके नाम पर भी कोई मंदिर बने, जैसा कि कई लोकप्रिय अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के नाम पर होता आया है। लेकिन बद्रीनाथ में स्थित मंदिर को लेकर किया गया दावा पूरी तरह से भ्रामक है।
उर्वशी ने अपील की है कि उनके बयानों को गलत संदर्भ में वायरल न किया जाए और सत्य को समझकर ही कोई प्रतिक्रिया दी जाए।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601