अब 2 घंटे में दिल्ली, 30 मिनट में देहरादून! 80% काम पूरा, जल्द खुलने वाला है ये गेमचेंजर एक्सप्रेसवे

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे सहारनपुर के लोगों के लिए वरदान साबित होगा, जिससे दिल्ली 1.5-2 घंटे और देहरादून 30 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. व्यापार, स्वास्थ्य और पर्यटन को इससे बड़ा लाभ मिलेगा.
- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से सहारनपुर को व्यापार में लाभ.
- सहारनपुर से दिल्ली 1.5-2 घंटे में पहुंचा जा सकेगा.
- मरीजों को बेहतर मेडिकल सुविधा मिलेगी.
सहारनपुर: दिल्ली से देहरादून जा रही ‘दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे’ सहारनपुर के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस एक्सप्रेसवे के बनने से सहारनपुर के लोगों को दिल्ली पहुंचने में अब महज 1.5 से 2 घंटे का समय लगेगा, जिससे व्यापार को नई गति मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाएं भी सुलभ हो जाएंगी. वहीं, देहरादून का सफर मात्र 30 मिनट में पूरा किया जा सकेगा.
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का लगभग 80% कार्य पूरा हो चुका है, और बाकी बचे 20% काम मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है. खास बात यह है कि बिहारीगढ़ से देहरादून तक एलिवेटेड रोड पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है. यह सड़क पहाड़ों और जंगलों के बीच से होकर गुजरती है, जिससे सफर के दौरान लोग प्रकृति के खूबसूरत नजारों और जंगली जानवरों को भी देख सकेंगे.
मरीजों और व्यापारियों को मिलेगा सीधा लाभ
सहारनपुर में गंभीर मरीजों को अक्सर जॉली ग्रांट अस्पताल रेफर किया जाता है, लेकिन वहां तक पहुंचने में ज्यादा समय लगने के कारण कई मरीजों की रास्ते में ही मौत हो जाती थी. एक्सप्रेसवे बनने से यह सफर 2-3 घंटे से घटकर मात्र 1 घंटे का रह जाएगा, जिससे मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601