GovernmentHaryanaState News

सोनीपत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

चंडीगढ़/सोनीपत, 26 फरवरी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा मेयर प्रत्याशी राजीव जैन के समर्थन में बुधवार को रोड शो किया और लोगों से कमल के फूल पर वोट देने की अपील की। इस मौके पर रथ पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, सोनीपत विधायक निखिल मैदान और पूर्व मंत्री कविता जैन भी मौजूद रही। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आप लोग भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन को प्रचंड बहुमत से जीताकर सोनीपत के विकास में सहयोगी बनें। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में वातावरण भाजपा के पक्ष में बना हुआ है और लोगों ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
जगह-जगह हुए भव्य स्वागत से गदगद सीएम सैनी ने कहा कि आप लोगों से मिल रहा प्यार और आशीर्वाद ने तय कर दिया है कि भाजपा प्रत्याशी की जीत तय है। रोड शो के दौरान पूरे मार्ग में जनता ने फूल बरसाकर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और लोगों ने मोदी जिंदाबाद, नायब सिंह सैनी जिंदाबाद, पंडित मोहन लाल बड़ौली जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। अपने स्वागत से अभिभूत सीएम सैनी, प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने भी हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया। रोड शो अग्रसेन चौक से शुरू हुआ और मुरथल अड्डा, बस स्टैंड, गीता भवन चौक, फ्लाईओवर से होते हुए मिशन चौक, गुड़ मंडी और कालूपुर चुंगी तक पहुंचा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर तीन गुणा तेज गति से सोनीपत में विकास कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि आप लोग भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाएं और यहां के विकास की गारंटी मेरे उपर छोड़ दें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है उसके एक-एक वादे को पूरा किया जाएगा। पेयजल, बिजली, सफाई और अन्य किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि सोनीपत की जनता कमल खिलाकर रिकार्ड मतों से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाएगी।
रोड शो में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने भी लोगों से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आप लोग एक-एक वोट कमल के फूल के निशान पर देकर क्षेत्र के विकास पर मुहर लगाएं। श्री बड़ौली ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो कहती है वह पूरा करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संकल्प पत्र में किए गए हर वादे को पूरा कर रहे हैं। श्री बड़ौली ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है उसे ट्रिपल इंजन की सरकार गारंटी के साथ पूरा करेगी।

Related Articles

Back to top button