Government

“छत्रपति शिवाजी महाराज जन्मोत्सव की तैयारी: मराठी समाज यूपी की मीटिंग में शिवज्योत यात्रा के प्रभारी नियुक्त”

आज मराठी समाज उत्तर प्रदेश की एक मीटिंग हुई, जिसमे 19 फरवरी 2025 को होनेवाले छत्रपती शिवाजी महाराज जन्मोत्सव कार्यक्रम के संदर्भ मे मीटिंग हुईं, जिसमे मराठी समाज उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ महामंत्री श्री पांडूरंग राऊत जी को मराठी समाज शिवज्योत यात्रा का प्रभारी नियुक्त कियाl
मराठी समाज शिवज्योत यात्रा का प्रारंभ 2018 के शिवजयंती उत्सव कार्यक्रम के दरम्यान शिवनेरी कीले से हूई, जो छत्रपति शिवाजी महाराज जी का जन्मस्थान हैl

छत्रपती शिवाजी महाराज की यह यात्रा प्रथम वर्ष मराठी समाज् उत्तर् प्रदेश ने 2018 मे 105 मोटरसाइकल सवार द्वारा शिवनेरी(पुणे) से लखनऊ शिवज्योत यात्रा 1600 किलोमीटर अंतर बाईक से पार करते हुवे आयी व 19 फरवरी 2018 को भारत देश की सबसे बडी शिवजयंती राष्ट्रीय उत्सव के रूप लखनऊ ,उत्तर प्रदेश मे मनाया जाने लगा यही से शिवजयंती की प्रथा लखनऊ मे आज भी मानाई जा रही है छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती 19 फरवरी यह त्यौहार हर राज्य में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए, इसके लिए अब तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा तक यह शिवज्योत बाइक यात्रा ले जा चुके है व शिवजयंती उत्सव मनाया जाने लगा है
इस् साल् 15 फरवरी 2025 शिवज्योत यात्रा शिवनेरी (पुणे) से विशाखापटटनम आन्ध्रप्रदेश जाने वाली है यह दूरी 1250 किमी है, हम बाइक से 101 मावलो (सिपाही छत्रपति के)द्वारा 4 दिनों में यह दूरी तय करने जा रहे हैं, और 19 फरवरी 2025 से वहॉ पर शिवजयंती का उत्सव पुरे जोश से मनाना आरम्भ होगा !

Related Articles

Back to top button