GovernmentHaryana

युवा पीढ़ी के मार्गदर्शक व हरियाणवीं संस्कृति के संवाहक थे मास्टर सतबीर: डॉ अरविंद शर्मा

गोहाना, सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रख्यात लोक गायक मास्टर सतबीर सिंह का जीवन सदैव युवा पीढ़ी को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाने व हरियाणवीं संस्कृति को कला के माध्यम से सहेजने का रहा। उनके विचार हमेशा आमजन की भलाई व आपसी भाईचारे को मजबूत करने को लेकर होते थे, जिसका आसपास के इलाके में अनुसरण भी होता है। वर्तमान दौर में भी अभिभावकों को मास्टर सतबीर सिंह के जीवन के अनुरूप युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करना चाहिए।

बीती देर शाम सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गांव भैंसवाल कलां पहुंचकर लोक गायक मास्टर सतबीर सिंह की समाधि पर जाकर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। ग्रामीणों के साथ मास्टर सतबीर सिंह के जीवन पर चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि उन्होंने एक अच्छे शिक्षक, अच्छे कुश्ती प्रशिक्षक और अच्छे लोक गायक के तौर पर समाज के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। पंडित लख्मी चंद, धनपत, मांगेराम, मेहर सिंह के किस्से-रागनियों के माध्यम से मास्टर सतबीर सिंह ने हमेशा हरियाणवीं संस्कृति को संजोते हुए अगली पीढ़ी तक उसे पहुंचाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। उन्होंने अपने चार दशक से अधिक के सार्वजनिक जीवन में न केवल हरियाणवीं लोक कला को विशिष्ट पहचान दिलाने का काम किया, अपितु गांव भैंसवाल कलां में युवाओं को खेल क्षेत्र, विशेषकर कुश्ती में भी प्रतिभाओं को निखारने का काम किया।

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन में कोई न कोई लक्ष्य होता है, लेकिन जो समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाता है, उसे समाज कभी नहीं भूलता। आज मास्टर सतबीर सिंह के विचार आसपास के इलाके ही नहीं, पूरे प्रदेश में अभिभावकों को प्रेरित करते हैं कि वो युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए काम करें, ताकि देश व समाज मज़बूत हो सके। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर ऐसे महान शख्शियत को हमेशा सम्मान देना चाहिए और युवाओं को सही तरीके से आगे बढाने के लिए काम करना चाहिए। इससे पहले कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने अपने पुराने सहयोगी नन्हा बाल्मीकि की पुत्री के निधन पर शोक व्यक्त भी किया।

Related Articles

Back to top button