
एशिया के सबसे बड़े विश्विद्यालय चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के गिरी सेंटर स्थित बॉक्सिंग हॉल में आज 5वीं सीनियर एलिट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा बॉक्सिंग संघ, क्रीड़ा भारती और एचएयू के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यसभा सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला द्वारा किया गया। इस मौके पर बीजेपी जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग, हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमिशन के मेंबर डॉ साधुराम जाखड़ और क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री डॉ. राजेंद्र कड़वासरा आदि विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविंद्र पान्नू, एडवोकेट मनोज कुश, उपाध्यक्ष, यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन, हिसार, और अन्य कोच व पदाधिकारी ने बुके देकर सुभाष बराला का स्वागत किया।

इस मौके पर अजमेर पान्नू , ओमवीर हुड्डा, भगत सिंह, रणबीर गोयत, हितेश देशवाल आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता की शुरूआत विधिवत तौर पर की गई। खेल को लेकर मौजूद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में 50 किलोग्राम वजन में गुरुग्राम से कृष्ण ठाकरान, हिसार से प्रतीक, पानीपत से अपूर्व, हिसार ए से विनय, साईं रोहतक से विशेष, पलवल से अमन, भिवानी से अभिषेक, चरखीदादरी से भूपेंद्र, सोनीपत से आशीष और 55 किलोग्राम वजन में हिसार बी से अक्षय कुमार, पानीपत से शुभम, सोनीपत से रवि, झज्जर से प्रियांशु डबास, गुरुग्राम से रोहित बघेल, हिसार बी से प्रीत, चरखीदादरी से ऋषभ कौशिक, महेंद्रगढ़ से दीपक और 60 किलोग्राम वजन में पंचकूला से लखवीर लांबा, कैथल से लक्की, भिवानी से पुरूषोतम, जींद से दीपक, चरखीदादरी से शिवा, कुरुक्षेत्र से विशेष, अंबाला से सोहेल खान, झज्जर से सौरभ, और 65 किलोग्राम में रोहतक से सचिन, हिसार बी से आशीष सैनी, रेवाड़ी से विशाल, पलवल से दयाचंद, जींद से नितिन, हिसार ए से सचिन, साईं रोहतक से अंशुल, चरखीदादरी से अरुण, और 70 किलोग्राम वजन में हिसार ए से उदयवीर, जींद से विक्रम, हिसार बी से अंकित, सिरसा से अंके, साईं रोहतक से गौरव सैनी, फतेहाबाद से मनिंदर ढिल्लो, रोहतक से अमन दोहन, यमुनानगर से नवीन सिवाच, पंचकूला से आशीष, 75 किलोग्राम वजन में रेवाड़ी से कृष, यमुनानगर से कार्तिक, साईं रोहतक से कुलबीर, अंबाला से सुखदेव, गुरुग्राम से मनीष, करनाल से अभिषेक, 80 किलोग्राम वजन में फतेहाबाद से लवप्रीत सिंह, पंचकूला से कृष, गुरुग्राम से कबीर पंडित। रोहतक से कशिश, चरखीदादरी से पारस, झज्जर से यश, और 90 किलोग्राम या उस से ज्यादा वजन में साईं हिसार से अंशुल गिल, मेवात से मनीष आदि विजेता रहे।
मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, हार जीत तो खेल के दो पहलू है। उन्होंने कहा कि क्या पता आज जिस मंच पर खिलाड़ी खेल रहे हैं उनमें से कई खिलाड़ी देश के लिए गोल्ड लेकर आएं और 140 करोड़ देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा करें। उन्होंने हरियाणा बॉक्सिंग संघ, क्रीड़ा भारती और एचएयू का भी प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया और पदाधिकारियों को सफल प्रोग्राम के लिए बधाई भी दी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601