ReligiousUttar Pradesh

कलयुग में हनुमान जी ही प्रगति प्राप्त करने के साधन है। डॉ. विवेक तागड़ी

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान गोमती नगर लखनऊ में डॉ विवेक तागड़ी (मुख्य सेवादास, लेटे हनुमान जी मंदिर पक्का पुल लखनऊ) के द्वारा में त्रिदिवसीय वानरेश्वर कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम दिन अपनी मधुर वाणी से डॉ विवेक तागड़ी जी ने बताया कि प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक/राजतिलक एवं रामराज्य में राजा और प्रजा के बीच की कार्य प्रणाली कि कैसे रामराज्य में प्रजा खुशी खुशी आपसी सहयोग के साथ रहती थी।

तीसरे दिन कथा व्यास डॉ विवेक तांगड़ी जी द्वारा श्री हनुमान जी एवं प्रभु श्री राम के प्रति आस्था कर्तव्यनिष्ठा एवं एक दूसरे के सहयोग एवं सामंजस्य की भावना को बहुत सुंदर संगीतमय तरीके से व्याख्यान किया गया।

कथा के बीच बीच में हुए भजनों और संगीत ने कथा में सभी श्रोता भक्तों को बांधे रखा । भजन गायक शशांक शेखर का संगीत निर्देशन एवं उनकी संगत कर रहे तबले पर योगेश पांडेय, बांसुरी पर विमलकांत, सारंगी पर राकेश मिश्रा, ऑर्गन पर विनोद कुमार, राहुल द्विवेदी सहगायन एवं ढोलक पर विकास ने सभी के मन मोह लिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ पंकज सिंह भदौरिया ने आए हुए सभी भक्तजनों का धन्यवाद दिया एवं आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कथा का विस्तार अन्य प्रदेशों में भी किया जाएगा ।
इस अवसर पर पूर्व आईपीएस डॉ आर के एस राठौर, ओएनजीसी के जनरल मैनेजर पंकज श्रीवास्तव, पूर्व उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा ललिता प्रदीप, निर्मल सिंह, ऋद्धि गौड़, मनीष शर्मा, अमित शर्मा (सिद्धू), विशाल सचदेवा,गौरव मिश्रा, आर्यन मौर्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्री यशराज टंडन जी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज सिंह भदोरिया जी एवं कई भक्तों ने अपना योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button