GovernmentHaryanaPunjabSocial

भूमि पूजन के साथ ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम के निर्माण का कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ

चंडीगढ़ ,  यमुनानगर में नगर निगम की ओर से सेक्टर-17 में 52.87 करोड़ की लागत से बनने वाले ऑडिटोरियम व ओपन एयर थिएटर के निर्माण को लेकर सोमवार को भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

कृषि मंत्री ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल व वर्तमान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के अथक प्रयासों से यमुनानगर जिले को यह सौगात मिली है। उन्होंने बताया कि दिव्य नगर योजना के तहत होने वाले इस विकास कार्य का निर्माण 18 माह के भीतर पूरा किया जाएगा। इंडोर ऑडिटोरियम में एक साथ 1000 दर्शकों के वातानुकूल वातावरण में बैठने की व्यवस्था होगी। वहीं, ओपन एयर थियेटर में एक साथ 500 दर्शक सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक का आनंद ले सकेंगे

Related Articles

Back to top button