GovernmentHaryana

भारतीय जनता पार्टी से संकल्प पत्र के अनुरूप अधिवक्ता कल्याणकारी योजना 1.5 लाख से बढ़ा कर 5 लाख

बरेली : यूoपी बार कौंसिल के सदस्य व पूर्व चेयरमैन अजय कुमार शुक्ल ने बरेली पहुंचकर अधिवक्ताओं से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को सुना उन्होंने बताया कि बार कौंसिल की संस्तुति पर यूoपी कल्याणकारी ट्रस्टी कमेटी द्वारा जनपद बरेली के दिवंगत अधिवक्ता स्व० श्री झांझन लाल राठौर की पत्नी श्रीमती हरदेवी, श्री स्वo मोo रहीस उद्दीन की पत्नी श्रीमती शहनाज, नरेश कुमार शर्मा की पत्नी श्रीमती बीना शर्मा एवं दिनेश सिंह यादव की पत्नी श्रीमती गुड्डी देवी को मुo पांच लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत किया गया है। यूoपी कल्याणकारी ट्रस्टी कमेटी द्वारा पांच -पांच लाख रूपये श्री स्वo राम सेवक की पत्नी श्रीमती वीना महेश्वरी, श्री स्वo किशोर कुमार सेठ की पत्नी श्रीमती ज्योति सेठ, श्री स्वo अनिल कुमार बाजपेई की पत्नी श्रीमती रेखा बाजपेई, एवं श्री स्वo अरविंद कुमार की पत्नी श्रीमती रतन सक्सेना को मुo पांच लाख रूपये की धनराशि प्रदान की जा चुकी है। श्री शुक्ल ने भारतीय जनता पार्टी से संकल्प पत्र के अनुरूप अधिवक्ता कल्याणकारी योजना 1.5 लाख से बढ़ा कर 5 लाख करने का स्वागत किया। उन्होंने बताया युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही हैं। श्री शुक्ल ने न्यायायिक प्रकृति के पदों पर अवकाश प्राप्त लोक सेवक के स्थान पर सक्षम अधिवक्ताओं की नियुक्ति की मांग की है। बरेली के अधिवक्ताओं ने एक स्वर में आगामी चुनाव में भी बड़ी संख्या में समर्थन देने की बात दोहराई I

Related Articles

Back to top button