बी०बी०एल० स्कूल की अलखनाथ शाखा में अंतर्विद्यालयीय बॉलीवाल तथा टेबिल टेनिस प्रतियोगिता

बरेली : विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० श्यामेश कुमार शर्मा ने बताया कि बी०बी०एल० पब्लिक स्कूल, अलखनाथ रोड, बरेली में दिनांक 23 से 25 नवम्बर, 2024 को अंतर्विद्यालयीय बॉलीवाल तथा टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ माननीय डॉ० उमेश गौतम, मेयर नगर-निगम, बरेली द्वारा 23 नवम्बर की प्रातः 10:00 बजे किया जायेगा, तथा पुरस्कार वितरण 25 नवम्बर को प्रातः 11:00 बजे श्री मोहित वर्मा, कमाण्डेन्ट, भारत तिब्बत सीमा बल, बरेली द्वारा किया जायेगा।
आयोजन सचिव दीपक गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी। यह प्रतियोगिता बरेली जिला बॉलीवाल संघ, जिला टेबिल टेनिस संघ तथा बी०बी०एल० स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में बरेली जनपद के सी०बी०एस०ई० तथा आई०सी०एस०ई० के बॉलीवाल में 68 टीमों के लगभग 850 खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे हैं। बॉलीवाल की प्रतियोगिता में सीनियर बालक, जूनियर बालक तथा सीनियर बालिका व जूनियर बालिका में प्रतियोगिता होगी।
टेबिल टेनिस में बालक तथा बालिका वर्ग में Under 17, Under 15, Under 13 तथा Under 11 वर्ष वर्ग में लगभग 350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें टीम चैम्पियनशिप वर्ग में भी प्रतियोगिता होगी जिसमें 16 टीमें भाग ले रही हैं। उपरोक्त दोनों खेलों की प्रतियोगितायें नाक-आउट होंगी।
प्रेस वार्ता के इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्यामेश शर्मा, प्रशासक एवं आयोजन सचिव दीपक गुप्ता, जिला बॉलीवाल संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष मो० उजैर, कोषाध्यक्ष बी०पी० शर्मा, जिला टेबिल टेनिस संघ के सचिव दीपेन्द्र कामथान, संयुक्त सचिव संजीव सक्सेना, रेफरी भुवनेश चन्द्रा, सुशील कुमार, घनश्याम यादव व प्रीति शुक्ला आदि मौजूद रहे।
बी०बी०एल० पब्लिक स्कूल, अलखनाथ रोड, बरेली श्री बृज भूषण लाल इण्टर स्कूल वॉलीबाल व टेबिल टेनिस प्रतियोगिता-2024 दिनांक: 23, 24 व 25 नवम्बर, 2024 प्रतिभाग स्कूल सूची I
- एयर फोर्स स्कूल, एयर फोर्स स्टेशन बरेली।
- आर्मी पब्लिक स्कूल, कैण्ट बरेली।
- बी०बी०एल० पब्लिक स्कूल, पीलीभीत रोड, बरेली।
- बी०बी०एल० पब्लिक स्कूल, अलखनाथ रोड, बरेली।
- बी०एल० इण्टरनेशनल स्कूल, सी०बी० गंज, बरेली।
- बेदी इण्टरनेशनल स्कूल, महानगर, बरेली।
- बिशप कोनराड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, हरूनगला, बरेली।
- ब्लू बर्ड बरेली पब्लिक स्कूल, बरेली।
- चिक्कर इण्टरनेशनल स्कूल, महानगर, बरेली।
- क्रिएथिक्स पब्लिक स्कूल, संजय नगर, बरेली।
- दिल्ली पब्लिक स्कूल, बरेली।
- फातिमा लेयान पब्लिक स्कूल, नरियावल बरेली।
- जी०के० सिटी माण्टेसरी स्कूल, कर्मचारी नगर, बरेली। 14. श्री गुलाब राय माण्टेसरी स्कूल, डोहरा रोड, बरेली।
- श्री गुलाब राय माण्टेसरी स्कूल, नैनीताल रोड, बरेली।
- हाण्डा पब्लिक स्कूल, दोहना, नैनीताल रोड, बरेली। 17. हैरो स्कूल, निकट आई०टी०बी०पी०, बदायूं रोड, बरेली।
- जिंगल बेल्स पब्लिक स्कूल, पीलीभीत रोड, बरेली।
- महर्षि विद्या मन्दिर, पीलीभीत रोड, बरेली।
- मानस स्थली पब्लिक स्कूल, फरीदपुर, बरेली।
- पुलिस मॉडर्न स्कूल, नकटिया बरेली।
- राधा माधव पब्लिक स्कूल, बीसलपुर रोड, बरेली।
- सेक्रेट हार्ट कॉन्वेन्ट स्कूल, ट्रांसपोर्ट नगर, बरेली।
- सेक्रेट हार्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, करमपुर चौधरी, बरेली।
- सोबतीस पब्लिक स्कूल, ग्रीन पार्क, बरेली।
- एस०आर० इण्टरनेशनल स्कूल, बीसलपुर रोड, बरेली। 27. सेन्ट फ्रान्सिस कॉन्वेन्ट स्कूल, संजय नगर, बरेली।
- सेन्ट जेवियर्स कॉन्वेन्ट स्कूल, चनेहटा कैण्ट, बरेली।
- द गुरु स्कूल, कर्मचारी नगर, बरेली।
- विद्या भवन पब्लिक स्कूल, डेन्टल कॉलेज रोड, बरेली।
- व्यास वर्ल्ड स्कूल, महानगर, बरेली।
- वुडरो सीनियर सेकेण्डरी स्कूली, बरेली।
- माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल, सुरेश शर्मा नगर, बरेली।
- हार्टमैन कॉलेज, इज्ज्तनगर, बरेली।
- कॉम्पीटेन्ट पब्लिक स्कूल, सी०बी० गंज, बरेली।
- नालन्दा पब्लिक स्कूल, डोहरा रोड, बरेली।
- जय नारायण पब्लिक स्कूल, बरेली।
- सिटी पब्लिक स्कूल, बदायूं रोड, बरेली।
- क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल, बरेली।
- लॉयन्स रोहिला इण्टर कॉलेज, बरेली।
- जयपुरिया कॉलेज, बरेली।
- स्काईलार्क पब्लिक स्कूल, बरेली।
- विनायक इण्टरनेशनल स्कूल, फरीदपुर, बरेली।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601