CORPORATEPunjab

रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल द्वारा अत्यधिक उन्नत बैंडेज जीएमसीएच 32 अस्पताल में डोनेट किया

आज दिनांक 19 नवंबर को रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल द्वारा अत्यधिक उन्नत बैंडेज जीएमसीएच 32 अस्पताल में डोनेट किया गया ।यह प्रोजेक्ट 2 करोड रुपए का ओएनजीसी के सहयोग से CSR के तहत किया गया ।इस बैंडेज की विशेषता ये है कि ये सेल्फ हीलिंग बैंडेज है। इसमें सिल्वर की परत होती है। मुख्य अतिथि के रूप में रोटेरियन राजपाल सिंह
ओएनजीसी के डायरेक्टर मिस रीना जेटली गेस्ट ऑफ़ ऑनर रहे ,माननीय डॉ एके अत्रि प्रिंसिपल डायरेक्टर जीएमसीएच 32, माननीय एसके गर्ग मेडिकल सुपरीटेंडेंट जीएमसीएच 32 ,रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल के प्रधान रोटेरियन सुरेंद्र प्रसाद ओझा असिस्टेंट गवर्नर जीपीएस सिद्धू, असिस्टेंट ट्रेनर रोटेरियन आरएस चीमा तथा अन्य रोटेरियन भारी संख्या में उपस्थित थे ।

यह इस प्रोजेक्ट की पहली किस्त थी जो एक करोड रुपए की थी, दूसरी किस्त एक करोड़ की जल्दी ही क्लब द्वारा डोनेट किया जाएगा। Dr.अनिल अत्रि धिरे तोर प्रिंसिपल GMCH32 ने इस नेक और महान कार्य के लिए रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल के प्रधान रोटेरियन सुरेंद्र प्रसाद ओझा ,रोटेरियन आरएस चीमा और अन्य रोटेरियन का धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button