NationalUttar Pradesh

खाकी का क्रूर चेहरा, फ़ोर्स हुई बदनाम – देखें वीडियो 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की इटावा में पुलिस की पिटाई का मामला सामने आया है। जिसमें चौकी इंचार्ज एक युवक की बेल्ट और जूते से पिटाई कर रहे हैं। मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी को जांच दी। जांच के बाद मिली रिपोर्ट के आधार पर दरोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। विभागीय कार्रवाई की भी संस्तुति की गई है। एसएसपी ने बताया कि पिटाई की घटना दो माह पुराना है। मामला बकेवर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के रहने वाले शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने थाने में 9 सितंबर 2024 को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने अपने पुत्र मयंक मिश्रा की शिकायत की थी। अपनी तहरीर में उन्होंने बताया कि उनका पुत्र मयंक मिश्रा शराब के नशे में गाली गलौज करता है। उनकी और बहन की भी पिटाई करता है। उन्होंने बताया कि पुत्र जान से मारने की धमकी दे रहा है। सुरक्षा की गवार लगाई थी।

बकेवर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। मयंक मिश्रा को पकड़ कर लाया गया। उसकी जमकर पिटाई की गई। जिसमें बेल्ट और जूते का इस्तेमाल किया गया। यह मामला अब सामने आया है। एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने बताया कि चौकी प्रभारी जगदीश कुमार भाटी चौकी प्रभारी महेवा थाना बकेवर से हटकर पुलिस लाइन लाया गया है। इसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई हेतु लिखा गया है।

Related Articles

Back to top button