Entertainment

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023: शाहरुख़ ख़ान, रानी मुखर्जी और उभरते बाल कलाकारों ने जीते बड़े सम्मान

नई दिल्ली, 23 सितम्बर 2023।
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 भारतीय सिनेमा के लिए गौरव का क्षण साबित हुए। इस बार अवॉर्ड्स ने न केवल अनुभवी कलाकारों को सम्मानित किया, बल्कि नई पीढ़ी की अद्भुत प्रतिभा को भी सामने लाया।

मराठी सिनेमा ने एक बार फिर अपनी ताक़त दिखाई। त्रिशा तोशर, भार्गव जगताप और श्रीनिवास पोकले को Naal 2 में शानदार अदाकारी के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट पुरस्कार से नवाज़ा गया।

  • त्रीशा तोशर को उनकी मार्मिक और गहरी परफॉर्मेंस के लिए सराहना मिली।
  • भार्गव जगताप ने अपनी मासूमियत और सहज अभिनय से दिल जीता।
  • श्रीनिवास पोकले ने अपनी सशक्त अदाकारी से जूरी और दर्शकों दोनों को प्रभावित किया।

इन तीनों ने साबित किया कि भारतीय सिनेमा का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।

इस बार बेस्ट एक्टर का सम्मान दो बड़े कलाकारों ने साझा किया:

  • शाहरुख़ ख़ान, अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म Jawan के दमदार अभिनय के लिए।
  • विक्रांत मैसी, 12th Fail में यथार्थवादी और प्रेरणादायक किरदार के लिए।

इन दोनों ने अलग-अलग शैली में अभिनय का ऐसा उदाहरण पेश किया, जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा।

रानी मुखर्जी को फिल्म Mrs. Chatterjee vs Norway के लिए बेस्ट एक्ट्रेस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनकी भावनात्मक और प्रभावशाली परफॉर्मेंस ने दर्शकों को गहराई से जोड़ दिया और मातृत्व की लड़ाई को बड़े परदे पर जीवंत बना दिया।

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारतीय सिनेमा की विविधता और ताक़त का प्रतीक हैं। जहाँ एक ओर अनुभवी कलाकारों जैसे शाहरुख़ ख़ान और रानी मुखर्जी ने अपनी परफॉर्मेंस से इतिहास रचा, वहीं बाल कलाकारों ने यह दिखाया कि नई पीढ़ी भी बड़े परदे पर किसी से कम नहीं।

“71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023: शाहरुख़ ख़ान और विक्रांत मैसी बने बेस्ट एक्टर, रानी मुखर्जी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान; वहीं मराठी बाल कलाकार त्रीशा तोशर, भार्गव जगताप और श्रीनिवास पोकले ने जीता बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड।”

Related Articles

Back to top button