HaryanaSocial

मोदी-मनोहर की योजनाओं के साथ इस तारीख से हरियाणा में घूमेंगे 57 रथ, 6300 गांवों में जाने का लक्ष्य: विकसित भारत संकल्प यात्रा

Vikas BharaVikas Bharat Sankalp Yatrat Sankalp Yatra

हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा 25 नवंबर से शुरू होगी। इस संकल्प यात्रा के दौरान प्रदेश में 57 रथ चलेंगे, जो एक दिन में दो गांवों को कवर करेंगे। 25 जनवरी 2024 तक यह यात्रा हरियाणा के सभी शहर, गांवों, कस्बों और वार्डों में जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से इस अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

60 दिनों में 6300 गांवों में जाने का रखा लक्ष्य

भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख डा. संजय शर्मा ने बताया कि यात्रा के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक लेना और जिन नागरिकों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें योजनाओं से जोड़ना है।

बीजेपी अध्यक्ष- सीएम के मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्प यात्रा

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य गरीब कल्याण के निमित्त मोदी-मनोहर सरकार (PM Modi-CM Manohar Lal) की योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत धरातल पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी व पार्टी प्रभारी बिप्लब कुमार देब के नेतृत्व तथा सीएम के मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकलेगी।

दिन में दो गांवों को कवर करेंगे ये रथ

सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी ने बताया कि गरीबों, युवाओं, महिलाओं के लिए रोजगार व दूसरी जो भी जानकारी चाहिए, वे इन रथों में रहेंगी। अगर किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, चिरायु कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्ध सम्मान पेंशन नहीं बनी है।

Related Articles

Back to top button
Event Services