तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। अनिल लाल (3 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी के बाद मैन ऑफ द मैच जीशान अजहर (70) के आतिशी अर्धशतक से कॅरियर लायंस ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एसएमआर क्लब को तीन विकेट से हराया।
पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर एसएमआर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 177 रन का स्कोर बनाया। मो.जावेद (58 रन, 32 गेंद, 8 चौके, दो छक्के) व रेहान (52 रन, 42 गेंद, 5 चौके) के अर्धशतकों के बाद राशिद ने 28 रन जोड़े।
कॅरियर लायंस से अनिल लाल को तीन विकेट की सफलता मिली। जवाब में कॅरियर लायंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में पांच गेंद शेष रहते 7 विकेट पर 179 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और 28 रन के कुल स्कोर पर सलामी जोड़ी पवैलियन लौट गयी। ऐसे में जीशान अजहर ने मात्र 39 गेंदों पर 12 चौके से 70 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेल टीम को मजबूती दी। डा.एहसन ने नाबाद 39, धीरज अग्रवाल ने 17 व अजीम रहमान ने 15 रन बनाकर जीत में योगदान किया। एसएमआर क्लब से अनिल कुमार गौतम व अनिल सिंह को दो-दो विकेट की सफलता मिली।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601