Uttarakhand

शहर से पहाड़ चढ़ेंगे 308 पुलिसकर्मी, अचानक हुए तबादलों से मचा हड़कंप

हरिद्वार जिले के पुलिस महकमों में हड़कंप,308 पुलिस कर्मी चढ़ेंगे पहाड़। एसएसपी ने तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं।

हरिद्वार: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी मिलने के बावजूद भी कई पुलिस कर्मी पहाड़ों पर ड्यूटी करने से कतराते हैं और अंदरूनी जानपहचान के बाद अपना स्थानांतरण पहाड़ों पर नहीं करवाते।

308 policemen transferred in Haridwar

मगर अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा। मैदान में आरामदायक जीवन काटने वाले पुलिसकर्मियों को पहाड़ चढ़ाने की मुहिम छेड़ दी गई है और इस मुहिम की शुरुआत की है एसएसपी हरिद्वार ने। जी हां, एसएसपी के आदेशों के बाद 308 पुलिस कर्मियों के तबादले कर दिए गए हैं। ऐसे में जो भी कर्मचारी पहाड़ों पर नौकरी करने से कतराते थे, उनके बीच हड़कंप मच गया है। तीन सौ आठ मुख्य आरक्षी/आरक्षी के विभिन्न थानों से हुए स्थानांतरण की वजह से कई सालों से एक थाने चौकी में जमे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। एसएसपी हरिद्वार का कहना है कि बेहतर और पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए यह तबादले किए गए हैं ताकि व्यवस्था ठीक से चलती रहे।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button