State NewsUttar Pradesh

बरेली में संपन्न हुई 27वीं वार्षिक यूपी पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता, बरेली टीम ने जीते 9 पदक

बरेली। डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में दिनांक 26 दिसंबर 2025 से 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित 27वीं वार्षिक उत्तर प्रदेश पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता–2025 में जनपद बरेली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 09 पदक अपने नाम किए। इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

प्रतियोगिता में बरेली टीम ने 01 स्वर्ण, 05 रजत एवं 03 कांस्य पदक अर्जित किए। टीम ने मेडल टैली में तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। घुड़सवारी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट कौशल और अनुशासन की सराहना की गई।

एचसीएमपी विजय सिंह के नेतृत्व में आरक्षी एमपी तरुण सांगवान ने टेंट पेगिंग व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक तथा टेंट पेगिंग इंडियन फाइल में रजत पदक हासिल किया। आरक्षी एमपी मोहम्मद नाजिर ने टेंट पेगिंग इंडियन फाइल एवं मिडले रिले में दो रजत पदक जीते। वहीं आरक्षी एमपी रविंद्र कुमार ने टेंट पेगिंग व्यक्तिगत व इंडियन फाइल में दो रजत पदक तथा मिडले रिले में कांस्य पदक प्राप्त किया। आरक्षी एमपी शुभम कुमार ने टीम टेंट पेगिंग एवं मिडले रिले में दो कांस्य पदक अर्जित किए।

प्रतियोगिता में बरेली टीम के शानदार प्रदर्शन के चलते आरक्षी एमपी तरुण सांगवान, मोहम्मद नाजिर, रविंद्र कुमार एवं शुभम कुमार का चयन आगामी 44वीं ऑल इंडिया पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता–2026 के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता 15 फरवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक बीएसएफ अकादमी, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर 01 जनवरी 2026 को पुलिस कार्यालय, बरेली में आयोजित सम्मान समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button