State NewsUttar Pradesh

लखनऊ में 16वां मेडिकल एक्सपो इंडिया 2025 का आयोजन 19–21 दिसंबर को

लखनऊ। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 16th Medical Expo India 2025 का आयोजन 19 से 21 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। देश का प्रमुख B2B मेडिकल इक्विपमेंट, डायग्नोस्टिक डिवाइसेज़ और लैब टेक्नोलॉजी ट्रेड शो इस वर्ष भी स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों और विशेषज्ञों को एक मंच पर लाएगा।

मेडिकल एक्सपो का आयोजन MedMedia और Swastik Projects द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। 14 सफल संस्करण पूरे करने के बाद, यह एक्सपो स्वास्थ्य उद्योग के लिए नए बिज़नेस कनेक्शन बनाने और ब्रांड को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का बेहतरीन मंच बन चुका है।

आयोजकों के अनुसार, मेडिकल एक्सपो में देशभर से हज़ारों सप्लायर्स, मेडिकल उपकरण निर्माता, डायग्नोस्टिक इक्विपमेंट कंपनियाँ और लैब डिवाइस प्रदाता भाग लेंगे। यह आयोजन न सिर्फ बड़े महानगरों बल्कि भारत के टियर-2 शहरों तक के विशाल हेल्थकेयर मार्केट तक पहुँचने का अवसर प्रदान करेगा।

कार्यक्रम के साथ Medicon Healthcare Conference भी आयोजित की जाएगी, जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ, डॉक्टर और उद्योग जगत के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

एक्सपो में प्रतिभागी नवीनतम तकनीकों, उपकरणों और सेवाओं को करीब से जान सकेंगे। इसके अलावा आयोजन स्थल — इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूति खंड, गोमती नगर — में 3 दिनों तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक विभिन्न प्रदर्शन और इंटरैक्टिव सत्र आयोजित होंगे।

मेडिकल एक्सपो इंडिया ने आगामी वर्ष के लिए भी कार्यक्रम घोषित किया है। आयोजन समिति के अनुसार, 24 अप्रैल 2026 को Ahmedabad में अगले संस्करण का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button