National

देश में बीते 24 घंटों में सामने आए 15,510 कोरोना केस, 100 से ज्यादा लोगों की जान गई मौतें

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में बीते 24 में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,510 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 106 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसको मिलाकर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल मामले 1 करोड़ 10 लाख 96 हजार 731 हो गए हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 7 लाख 86 हजार 457 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है जो एक चिंता का विषय है। देश में कोरोना के फिलहाल 1 लाख 68 हजार 627 सक्रिय मामले हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 57 हजार 157 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े

देश में अचानक कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटों में 4,116 एक्टिव केस बढ़े हैं। इससे कोरोना की एक्टिव दर बढ़कर 1.52% हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से बीते 24 घंटों में 11,288 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर 97.07% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.41% है। 

देश में अब तक 21.60 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक 21.60 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 28 फरवरी, 2021 तक 21,68,58,774 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 6,27,668 टेस्ट एक दिन में किए गए हैं।

आज से आम लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत

कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत आज से आम लोगों टीका लगना शुरू कर दिया गया है। आम लोगों में 60 साल से अधिक और 45 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग शामिल होंगे। को-विन 2.0 पोर्टल के साथ ही आरोग्य सेतु पर आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा, जिसके बाद लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। 

देश में अब तक 1.43 करोड़ से अधिक टीकाकरण

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 1 करोड़ 43 लाख 1 हजार 266 लोगों को टीका लगाया चुका है। देश में 27 और 28 फरवरी को टीकाकरण बंद रहने के दो दिनों बाद आज से दोबारा टीकाकरण शुरू किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Event Services