Religious

12 फरवरी से आरम्भ हो रही है गुप्त नवरात्र, राशि अनुसार यह फूल करें माँ को अर्पित

हर साल आने वाली गुप्त नवरात्र इस साल 12 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार से आरम्भ हो रही है। अब हम आपको बताते हैं नवरात्रि में कलश स्थापना का मुहूर्त क्या है और राशि अनुसार कौन सा फूल माँ को अर्पित करें।

अभिजीत मुहूर्त-  अपरान्ह 12:11 (AM) से 12:56 (PM) बजे तक।


दिवस मुहूर्त-
– प्रात: 8:00 (AM) से 11:00 (AM) बजे तक।
– प्रात: 12:33 (PM) से 2:00 (PM) बजे तक।

रात्रिकालीन मुहूर्त-

-रात्रि 9:30 (PM) से 11:00 (AM) बजे तक।

* ध्यान रहे माँ दुर्गा की आराधना में सभी राशियों के लिए कमल, गुडहल, गुलाब, एवं कनेर प्रजातियों के सभी पुष्प शुभ माने गए हैं। जी दरअसल इन पुष्पों के द्वारा माँ को खुश किया जा सकता है।

राशि अनुसार माँ दुर्गा को चढ़ाये कौन सा फूल-

मेष राशि- इस राशिवालों को गुड़हल, गुलाब, लाल कनेर, लाल कमल अर्पित करना चाहिए।

वृष राशि- इस राशिवालों को श्वेत कमल, गुडहल, श्वेत कनेर, सदाबहार, बेला, हरसिंगार अर्पित करना चाहिए।

मिथुन राशि- इस राशिवालों को पीला कनेर, गुडहल, द्रोणपुष्पी, गेंदा और केवड़ा पुष्प अर्पित करना चाहिए।

कर्क राशि- इस राशिवालों को श्वेत कमल, श्वेत कनेर, गेंदा, गुडहल, सदाबहार, चमेली, रातरानी अर्पित करना चाहिए।

सिंह राशि- इस राशिवालों को कमल, गुलाब, कनेर, गुड़हल अर्पित करना चाहिए।

कन्या राशि- इस राशिवालों को गुड़हल, गुलाब, गेंदा, हरसिंगार अर्पित करना चाहिए।

तुला राशि- इस राशिवालों को श्वेत कमल श्वेत, कनेर, गेंदा, गुड़हल, जूही, हरसिंगार, सदाबहार, केवड़ा,बेला चमेली अर्पित करना चाहिए।

वृश्चिक राशि– इस राशिवालों को लाल पुष्प, पीले पुष्प, एवं गुलाबी पुष्प अर्पित करना चाहिए।

धनु राशि-  इस राशिवालों को कमल पुष्प, कनेर, गुड़हल, गुलाब, गेंदा, केवडा, और कनेर अर्पित करना चाहिए।

मकर राशि- इस राशिवालों को नीले पुष्प, कमल, गेंदा, गुलाब, गुड़हल अर्पित करना चाहिए।

कुंभ राशि- इस राशिवालों को नीले पुष्प, गेंदा, सभी प्रकार के कमल, गुड़हल, बेला, चमेली, रातरानी, अर्पित करना चाहिए।

मीन राशि- इस राशिवालों को पीले कनेर की सभी प्रजातियां, सभी प्रकार के कमल, गेंदा, गुलाब, गुड़हल अर्पित करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button