HaryanaPolitics

हरियाणा में 4 जून को बड़े मार्जिन से खिल रहे हैं 11 कमल के फूल : नायब सैनी

पंचकूला 27 मई। चुनावी नतीजों से पहले ही अपनी जीत से आश्वस्त भाजपा ने सोमवार को पंचकूला में समीक्षा बैठक की। पार्टी कार्यालय पंचकमल में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया, लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक सुभाष बराला, तीनों महामंत्री के अलावा कलस्टर इंचार्ज, लोकसभा संयोजक तथा लोकसभा के उम्मीदवार सहित अन्य पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी सीटों पर चुनाव का फीडबैक लिया। नेताओं और पदाधिकारियों ने चुनाव से संबंधित सभी बातें और आंकड़े विस्तारपूर्वक बैठक में रखे। पार्टी के आला नेताओं ने आंकड़ों और मिले फीडबैक पर लगभग तीन घंटे मंथन किया। बैठक शुरू होने से पहले सभी नेताओं ने बादशाहपुर विधानसभा से विधायक रहे राकेश दौलताबाद के निधन पर दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बैठक के बाद सीएम नायब सैनी ने मीडिया को बताया कि लोकसभा चुनाव में हुए मतदान की समीक्षा से उत्साहजनक संकेत उभरकर सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में चुनाव की समीक्षा के साथ-साथ आगामी कार्ययोजनाओं पर भी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि 4 जून को हरियाणा में 11 कमल खिलने जा रहे हैं और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। सीएम सैनी ने 25 मई को भयानक गर्मी होने के बावजूद मतदान करने पर प्रदेशवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी को एकतरफा वोट दिया जिसके लिए वे जनता के आभारी हैं।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने चुनाव में मजबूती से काम किया है। कार्यकताओं की मेहनत और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से 10 की 10 लोकसभाओं और करनाल विधानसभा में कमल खिलने जा रहा है। सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन जनसभाएं हुई और लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया है, इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के सीएम भजनलाल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हरियाणा में जनसभाएं कर माहौल को एकतरफा बनाया है। श्री सैनी ने कहा कि 134 चुनावी कार्यक्रम प्रदेश में हुए हैं। 90 विधानसभाओं में हुई विजय संकल्प रैलियों के बारे में बोलते हुए श्री सैनी ने कहा कि 58 विधानभाओं में मैने स्वयं रैलियों को संबोधित किया है, जबकि पूर्व सीएम मनोहर लाल के 44 विधानसभाओं में कार्यक्रम हुए हैं।
नायब सैनी ने कहा कि भाजपा की सरकार काम करने वाली सरकार है। पिछले 10 सालों में डबल इंजन सरकार ने लोकहित के लिए काम किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश की दशा और दिशा को बदलने का काम किया है। गरीब, किसान, युवा और महिला हर वर्ग का ध्यान इन दस वर्षों में सरकार द्वारा रखा गया है। सीएम सैनी ने कहा कि पीएम मोदी ने दृढ़ इच्छा शक्ति और करिश्माई नेतृत्व से दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है।
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस द्वेष तथा गुटबाजी की शिकार है। कांग्रेस के पास ना संगठन है और ना ही समाज और देशहित में काम करने की इच्छा शक्ति। सीएम सैनी ने किसानों की हालत खराब होने का जिम्मेदार कांग्रेस को ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस ने 60 साल शासन किया, लेकिन किसानों को समृद्ध करने के लिए ना कोई योजना बनाई और ना ही ईमानदारी से काम किया। कांग्रेस ने किसानों को सिर्फ ठगा है। 2014 में भाजपा की सरकार बनी और मोदी सरकार ने किसानों के हितों के लिए अनेकों योजनाएं बनाई जिनका लाभ आज किसानों को मिल रहा है और किसान समृद्ध हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services