Religious

10 अगस्त 2021 का राशिफल:- जानें कैसा रहेगा आज आपका भाग्यफल….

आज के समय में लोग राशिफल देखते हैं और अपने दिन की शुरुआत करते हैं। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 10 अगस्त का राशिफल। 

10 अगस्त का राशिफल- 

मेष- आज घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है। घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें। प्यार-मोहब्बत के मामले में सब सही है। आज किसी बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।

वृषभ – आज आपके घर में कलह की स्थिति बन रही है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार भी सही दिख रहा है। सुख-संपदा में वृद्धि होने के आसार हैं लेकिन अगर आपने सही समय पर चीजों को नहीं समझा तो सब बर्बाद हो सकता है।

मिथुन – आज आपके अंदर ऊर्जा-स्तर ऊंचा रहेगा। निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएं, उनपर विचार करें। अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएं। अफ़वाहो से दूर रहें। आज प्रेम और सेहत में अच्छा दिन है। कुछ ऐसे विचार आ सकते हैं जो सृजनात्मक होंगे।

कर्क- आज अच्छा समय आने वाला है। अपने संगी-साथियों की लिस्ट में इज़ाफ़ा कर सकते हैं। सहकर्मियों से कोई उपयोगी सलाह भी पा सकते हैं। आज के दिन कुछ न करें, सिर्फ़ अस्तित्व का आनन्द लें और खुश रहे। कोई अच्छी खबर भी हाथ लग सकती है।

सिंह- आज भाग्‍य आपका साथ देगा। धार्मिक बने रहेंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। प्रेम और व्‍यापार सही चलेगा। अपने दोस्त के नाम पर कोई रिस्‍क न लें।  नकारात्मक विचार परेशान कर सकते हैं। आज सकारात्मक पुस्तकें पढ़ें, दोस्तों से मिला समय अच्छा बीतेगा।

कन्‍या- आज आपके लिए जोखिम बना हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतें वरना दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। आज व्‍यापारिक दृष्टिकोण से रुक-रुक कर चल रहे हैं। प्रेम की स्थिति भी ठीक-ठाक बनी रहेगी।

तुला- आज आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो बचे क्योंकि आपकी राशि में दुर्घटना होना लिखा है। आज नवप्रेम का आगमन होगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। आज व्‍यवसायिक तौर पर कुछ अच्‍छी चीजें होंगी। बाकि का सब कुछ सही चल रहा है।

वृश्चिक- आज आपके धन में वृद्ध‍ि, सम्मान में बढ़ोत्‍तरी हो रही है। ध्यान रहे वाणी अनियंत्रित न होने पाए। आज प्रेम का साथ होगा और स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। आज व्‍यवसाय ठीक-ठाक दिख रहा है। आज आपके लिए दोस्तों से मिलना लाभदायक हो सकता है।

धनु- आज समय अच्छा है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। अपनी माँ के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आपका भी स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम रह सकता है। आज व्‍यापारिक तौर पर आप सही चलेंगे।

मकर- आज आपको अपनों का सहयोग मिलेगा। आपके काम से उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। आज स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापारिक तौर पर आप सही चल रहे हैं।

कुंभ- आज आपका पराक्रम रंग लाएगा। जो आपने सोचा है वह होकर रहेगा। आज नाक, कान, गला की दिक्‍कत दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम रहेगा। प्रेम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। अपना ध्यान रखे वरना समय आपको बड़ा धोखा दे सकता है।

मीन- आज आपके शत्रु उपद्रव की आशंका है। परेशान करने की कोशिश होगी लेकिन आप बच जाएंगे। आज आप उन पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक तौर पर सही चलने लगा है।

Related Articles

Back to top button