1 मार्च से इस बैंक के बदल जाएंगे IFSC, ऐसे पता करें अपनी ब्रांच का नया कोड,नहीं तो लेनदेन में हो जाएगीं परेशानी
लक्ष्मी विलास बैंक और डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड का विलय होने के कारण बैंक की शाखाओं के मौजूदा IFSC एक मार्च से बदल जाएंगे। ऐसे में अगर ग्राहकों ने नए IFSC नहीं लिए तो उन्हें लेनदेन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि बिना IFSC के इंटरनेट बैंकिंग से कोई लेनदेन नहीं होगा। पुराने IFSC सिर्फ 28 फरवरी तक के लिए ही वैलिड हैं, एक मार्च से नए IFSC लागू होंगे।
इसीलिए जरूरी है कि संबंधित बैंक के ग्राहक होने के नाते आप अपनी ब्रांच के नए IFSC का पता कर लें। ऐसा करके आप बैंकिंग गतिविधियां में आने वाली संभावित परेशानियों से बच सकते हैं। DBS Bank India द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, एक मार्च 2022 से ग्राहकों को NEFT/RTGS/IMPS के जरिए लेनदेन के लिए नए डीबीएस आईएफएससी कोड का इस्तेमाल करना होगा, तभी वह ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।
MICR कोड भी बदला
सिर्फ ब्रांचों के आईएफएससी कोड ही नहीं बदले हैं। चेक बुक पर आने वाला MICR कोड भी बदल गया है। आज के बाद से पुराने एमआईसीआर कोड वाले चेक अमान्य हो जाएंगे यानी बैंक उन्हें स्वीकार नहीं करेगा। ऐसे में आपको नए MICR कोड वाली चेक बुक की जरूत है। बैंक नए MICR कोड वाली चेकबुक को बीते एक नवंबर से ही लोगों को दे रहा है।
कैसे पता करें नया IFSC?
- https://www.lvbank.com/view-new-ifsc-details.aspx वेबसाइट पर जाएं।
- अपनी स्टेट, शहर चुनें।
- फिर सर्च पर क्लिक करें।
- अब पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
- यहां से अपनी ब्रांच तलाशें।
- ब्रांच का पुराना और नया IFSC लिखा दिखेगा।
- नए IFSC को नोट कर लें।
बता दें कि 27 नवंबर 2020 से लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) का DBS बैंक इंडिया लिमिटेड में विलय कर दिया गया है। विलय को भारतीय बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 45 के तहत भारत सरकार और आरबीआई की विशेष शक्तियों के तहत किया गया है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601