सोने- चांदी की कीमतों में गिरावट हुई दर्ज, जानिए क्या हैं रेट
नई दिल्ली, सोने एवं चांदी के वायदा भाव में मंगलवार को गिरावट का रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 11:03 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 34 रुपये यानी 0.07 फीसद की गिरावट के साथ 47,427 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। सोमवार को अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 47,461 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अक्टूबर अनुबंध वाले सोने का भाव 19 रुपये यानी 0.04 फीसद की गिरावट के साथ 47,601 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव 47,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
चांदी की वायदा कीमत
MCX पर सुबह 11:04 बजे सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 158 रुपये यानी 0.24 फीसद की टूट के साथ 66,963 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 67,121 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 156 रुपये यानी 0.23 फीसद की गिरावट के साथ 68,057 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। सोमवार को सितंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 68,213 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
सोने का वैश्विक भाव
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 4.40 डॉलर यानी 0.24 फीसद की टूट के साथ 1,799 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। स्पॉट मार्केट में 2.32 डॉलर यानी 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 1,795.31 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
चांदी की वैश्विक कीमत
कॉमेक्स पर सितंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.09 डॉलर यानी 0.37 फीसद की गिरावट के साथ 25.23 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 25.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।
विश्लेषकों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर सोने एवं चांदी की मांग में कमी देखने को मिली। इससे कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601