Biz & Expo

सोने की कीमतों में आज जोरदार गिरावट,चांदी भी हुई सस्ती,जानिए आज के लेटेस्ट रेट

आज सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। शादी के इस सीजन में गोल्ड और सिल्वर की कीमतें (Gold silver price) लगातार कम हो रही हैं। आज 4 मई बुधवार को सोना सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी भी सस्ती हुई है। आज सर्राफा बाजारों में सोमवार के बंद भाव के मुकाबले 24 कैरेट शुद्ध सोना (Gold price today) 336 रुपये सस्ता होकर 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला, जबकि चांदी के रेट (silver price today) में 474 रुपये की गिरावट आई है। आज एक किलो चांदी 62474 रुपये में मिल रही है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ईद के चलते बाजार बंद था।

23 कैरेट गोल्ड की कीमत
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association-IBJA) द्वारा बुधवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक, 24 कैरेट शुद्ध सोना आज 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 62474 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। वहीं, 23 कैरेट सोना 50796 रुपये प्रति दस ग्राम के रेट पर बिक रहा है। 23 कैरेट सोने के रेट में आज 334 रुपये की गिरावट आई है। 

22 कैरेट सोने के दाम
वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 46716 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 18 कैरेट सोने का भाव आज 38250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोमवार के मुकाबले 22 कैरेट और 18 कैरेट सोना आज क्रमश: 308 रुपये और 197 रुपये सस्ता हुआ है। 

रेट देशभर में सर्वमान्य
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Related Articles

Back to top button