Biz & Expo

सोने एवं चांदी के रेट में देखने को मिली अच्छी-खासी गिरावट, जाने क्या है आज के भाव

भारत में हर समय सोने-चांदी की डिमांड देखने को मिलती है। कभी त्योहारी मौसम की वजह से तो कभी शादी-विवाह के कारण। इतना ही नहीं भारत में निवेश के लिए भी लोग खूब सोना खरीदते हैं। पिछला सप्ताह सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए काफी अच्छा रहा क्योंकि बीते हफ्ते सोने एवं चांदी के रेट में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक पिछले सप्ताह सोने के भाव में कुल 423 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली। इसी तरह चांदी की कीमत में 751 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली।

सोने के भाव में पिछले सप्ताह इस प्रकार उतार-चढ़ाव देखने को मिलाः

19 July, 2021: सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 48,126 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

20 July, 2021: मंगलवार को सोने का भाव 96 रुपये की बढ़त के साथ 48,222 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।

22 July, 2021: गुरुवार को सोने का रेट 552 रुपये की टूट के साथ 47,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।

23 July, 2021: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने का भाव 33 रुपये की तेजी के साथ 47,703 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

इस तरह पहले कारोबारी सत्र से लेकर आखिरी कारोबारी सत्र के बीच सोने के भाव (Gold Price) में 423 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली। बुधवार को बकरीद की वजह से कमोडिटी मार्केट में कारोबार नहीं हुआ था।

चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का हाल

19 July, 2021: सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 67,790 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

20 July, 2021: मंगलवार को चांदी की कीमत 810 रुपये की टूट के साथ 66,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

22 July, 2021: गुरुवार को एक किलोग्राम चांदी की कीमत 214 रुपये की गिरावट के सात 66,766 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।

23 July, 2021: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 273 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 67,039 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

इस तरह एक सप्ताह के दौरान चांदी की कीमत (Silver Rate) में कुल 751 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली।

Related Articles

Back to top button