सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के बेटे का निधन,कर्मचारियों को ईमेल के जरिए दी गई सूचना
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Corp) के सीईओ सत्या नडेला के बेटे का निधन हो गया है. कंपनी ने यह जानकारी दी है कि कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सत्या नडेला के बेटे ज़ैन नडेला की सोमवार की सुबह मृत्यु हो गई है. जैन नडेला सिर्फ 26 साल के थे और उन्हें जन्म से ही सेरेब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) नामक बीमारी थी.
कंपनी ने कही ये बात
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने कर्मचारियों को ईमेल के जरिए इसकी सूचना दी गई है. सॉफ्टवेयर कंपनी ने एक ईमेल के जरिए अपने एग्जीक्यूटिव स्टाफ को बताया कि ज़ैन नडेला का निधन हो गया है. इस संदेश में एग्जीक्यूटिव्स से उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि 2014 में सीईओ की भूमिका निभाने के बाद से, सत्या नडेला डिसएबिलिटी से पीड़ित यूजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए डिजाइनिंग प्रोडक्ट्स पर भी जोर दे रहे थे.
नडेला ने डिसएबिलिटी से पीड़ित यूजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए उन्होंने बीते साल, चिल्ड्रंस हॉस्पिटल के साथ मिलकर ‘सिएटल चिल्ड्रंस सेंटर फॉर इंटिग्रेटिव ब्रेन रिसर्च’ के भाग के रूप में ‘ज़ैन नडेला एंडोड चेयर इन पेडियाट्रिक न्यूरोसाइंसेज’ की स्थापना भी की थी.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601