Biz & Expo

सरकार बेच रही है सस्ता सोना,जानें भारतीय रिजर्व बैंक ने सोने की रखी क्या कीमत,4 मार्च है आखिरी तारीख

Gold को निवेश के लिए Safe Haven माना जाता है। इसीलिए अगर आप सोने में निवेश करने का विचार बना रहे हैं तो आज यानी 28 फरवरी से लेकर आने वाली 4 मार्च तक आपके पास बहुत बढ़िया मौका है। दरअसल, आज Sovereign Gold Bond Scheme 2021-2022 की 10वीं सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रही है, जो 4 मार्च तक खुली रहेगी। यह एक सरकारी योजना है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा चलाया जाता है।

रिजर्व बैंक ने Sovereign Gold Bond Scheme 2021-2022 की 10वीं सीरीज के लिए सोने की कीमत 5,109 रुपये प्रति ग्राम रखी है। स्कीम के तहत गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन खरीदने वालों और डिजिटल पेमेंट करने वालों को प्रति ग्राम के हिसाब से 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इन लोगों के लिए कीमत 5,059 रुपये प्रति ग्राम हो जाएगी।

योजना के तहत गोल्ड बॉन्ड को बैंकों, भारतीय स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन (एसएचसीआईएल), निर्दिष्ट डाकघरों और एनएसई एवं बीएसई से खरीद सकते हैं। मान लीजिए आप एनएसई से गोल्ड बॉन्ड की एक यूनिट खरीदते हैं तो उसकी कीमत आपके डीमैट खाते से जुड़े अकाउंट से कट जाएगी। यहां आपको 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी।

Sovereign Gold Bond Scheme के तहत मिनिमम एक ग्राम का गोल्ड बॉन्ड खरीदा जा सकता है। अधिकतम सीमा की बात करें तो इंडिविजुअल और HUFs एक वित्त वर्ष में मैक्सिमम 4 किलोग्राम सोने के बराबर का बॉन्ड खरीद सकते हैं। ट्रस्ट 20 किलोग्राम तक खरीद सकते हैं।

बता दें कि फिजिकल गोल्ड की डिमांड कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा नवंबर 2015 में स्कीम शुरू की गई थी। भारत सरकार की ओर से बॉन्ड्स को आरबीआई जारी करता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की मेच्योरिटी 8 साल होती है। इसमें निवेश करने वालों का सालाना 2.5 प्रतिशत का ब्याज भी मिलता है।

Related Articles

Back to top button
Event Services