शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने लगाई 214 अंक की छलांग, रिलायंस के शेयर चढ़े
गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान BSE मेन इंडेक्स सेंसेक्स 214 अंक से अधिक की उछाल के साथ कारोबार करते हुए देखा गया। शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 214.43 अंक या 0.37 फीसद की बढ़त के साथ 57,899.22 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह NSE का मेन इंडेक्स निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 53.95 अंक या 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 17,220.85 अंक पर कारोबार कर रहा था।
शुरुआती कारोबार के दौरान एम एंड एम एचडीएफसी, पावरग्रिड, टाइटन, सन फार्मा, मारुति, एचसीएल टेक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते हुए देखे गए। वहीं, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे।
बुधवार का हाल
मंगलवार की तरह शेयर बाजार की बुधवार को भी शुरुआत धांसू रही। BSE का मेन इंडेक्स 57,365 अंक पर खुलने के बाद सरपट भागा और बाजार बंद होने के समय यह 619 अंक ऊपर बंद हुआ। इसका पिछला बंद 57,064 अंक था जबकि आज 57,684 अंक पर बंद हुआ। Indusind Bank, Axis Bank कारोबारी के दौरान टॉप परफॉर्मर रहे। वहीं Nifty 50 इंडेक्स 17,104 अंक पर खुलने के बाद बाजार बंद होते-होते 183 अंक ऊपर 17166 अंक पर बंद हुआ।
मंगलवार को गिरा था सेंसेक्स
मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 900 अंक चढ़ गया था, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में यह सारी बढ़त गंवा बैठा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 195.71 अंक यानि 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,064.87 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी 70.75 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 17,000 के स्तर के नीचे 16,983.20 अंक पर बंद हुआ।
सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
घरेलू शेयर बाजारों में इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी रही और सोमवार को दोनों सूचकांक- बीएसई सेंसक्स और एनएसई निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंक और आईटी कंपनियों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला। हालांकि कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रॉन के कुछ और देशों में फैलने के बाद निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। कोरोना वायरस का नया स्वरूप कई देशों में पाए जाने के बाद दुनिया के कई देश फिर से यात्रा पाबंदी लगा रहे हैं। हालांकि अभी तक भारत में ओमीक्रॉन का कोई मामला नहीं पाया गया है।
बीते हफ्ते का हाल
पिछले सप्ताह शुक्रवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बाद सोमवार को कुछ स्थिरता दिखी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 153.43 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,260.58 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के साथ सूचकांक शुरूआती कारोबार में 500 अंक से भी अधिक नीचे चला गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 27.50 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,053.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार बढ़ने के साथ इसमें 300 से ज्यादा अंक की तेजी आ गई थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई जियो के प्रीपेड मोबाइल फोन की शुल्क दरें बढ़ाने की घोषणा के बाद कंपनी का शेयर 1.26 प्रतिशत चढ़ा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601