रकुल प्रीत सिंह ने अपने फैंस से ज्यादा मुस्कुराने की अपील,एक्टर्स ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ किया ताज का दीदार
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो समुंदर किनारे चिल करती हुई दिख रही हैं।
इस तस्वीर को अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अपनें आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री कलर फुल श्रग में पहने हुए समुंदर किनारे बने एक प्वाइंट पर बैठ कर पोज देती दिख रही हैं। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने लाफ्टर थेरेपी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, मुस्कुराओ ये मुफ्त का इलाज है।
रकुल प्रीत सिंह की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है। फोटो को अब तक ढ़ाई लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और बॉलीवुड कलाकार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ब्वॉयफ्रेंड के साथ किया ताज का दीदार
बता दें, हाल ही में रकुल अपने व्बॉयफ्रेंड जैकी भागनानी के साथ दुनिया के सात अजूबों में से एक ताज महल के दीदार के लिए पहुंचे थे। जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें दोनों ताज महल को देखने के बाद ताज महल परिसर से बाहर आते हुए दिख रहे हैं।
रकुल प्रीत सिंह की आने वाली फिल्में
बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो रकुल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री ‘प्रोडक्शन 41’, ‘थैंक गॉ़ड’ के अलावा जंगली पिक्चर्स की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में अभिनेता आयुषमान खुराना के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो एक डॉक्टर की भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा वो जॉन अब्राहम की अटैक और अजय देवगन की ‘रन-वे 34’ में अहम भूमिका में नजर आएंगी। वही रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म छतरीवाली की भी शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस फिल्म में वो एक कंडोम टेस्टर की भूमिका ने नजर आने वाली हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601