ये खास संदेश को भेजकर अपनों को बसंत पंचमी की दें शुभकामनाएं
बसंत पंचमी पर बुद्धि और विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना की दाती है. बसंत ऋतु में पड़ने वाले इस पावन पर्व पर मौसम भी काफी खुशनुमा और सुहावना हो जाता है. न तो ज्यादा गर्मी होती है और न ही सर्दी. बसंत पंचमी के पर्व पर पीले वस्त्र धारण कर मां सरस्वती की अराधना कर ज्ञान की कामना करते हैं. इस पर्व पर लोग अपने मित्रों और रिश्तेदारों व किसी खास को शुभकामना भी भेजते हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए बसंत पंचमी के इस खास पर्व पर कुछ मैसेज और कोट्स लाए हैं जिन्हें आप अपनों को भेजकर बसंत के पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
बसंत पंचमी 2021 शुभकामना संदेश
1-इस साल यह बसंत,
आपको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन के रंग
बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई
2- मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हर पल
हर काम आपका हो जाए सफल
Happy Basant Panchami 2021
3- तू स्वर की दाता है
तू ही वर्णों की ज्ञाता है
तुझमें ही नवाते शीष
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष
Happy Basant Panchami 2021
4- सर्दी को अब तुम दे दो विदाई, बसंत की ऋतु है अब आई
फूलों से खूशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई
Happy Basant Panchami 2021
5- फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणें,
खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार
Happy Basant Panchami 2021
6- लेकर मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतु का त्योहार,
आओ हम सब मिलकर मनाएं,
दिल में भर के उमंग और प्यार
Happy Basant Panchami 2021
7- सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है
Happy Basant Panchami 2021
8- पीले-पीले सरसों के फूल
पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीला
छाए सरसों सी उमंग
आपके जीवन में सदा रहे बसंत के रंग
Happy Basant Panchami 2021
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601