Uttar Pradesh

यूपी में कोरोना का कहर ,ओमिक्रोन के 23 और कोरोना वायरस के 992 नए केस,तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

यूपी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 992 नए रोगी मिले। बीते 24 घंटे में मरीजों की संख्या में डेढ़ गुणा से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को 572 रोगी मिले थे। सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 174 रोगी मिले हैं। गौतम बुद्ध नगर में 165, लखनऊ में 150 व मेरठ में 102 मरीज सामने आए हैं। अब सक्रिय केस बढ़कर 3173 हो गए हैं। सिर्फ महोबा व चित्रकूट ही अब संक्रमण मुक्त है। 73 जिले अब संक्रमण की चपेट में हैं। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1.66 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक 9.36 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। अब तक कुल 17.14 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.88 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत है।

प्रदेश में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित 23 नए रोगी मिले 

यूपी में मंगलवार को कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के 23 नए रोगी मिले। इसमें सबसे ज्यादा आठ रोगी लखनऊ के मिले हैं। वहीं मेरठ में पांच, गाजियाबाद में तीन व मुरादाबाद, कानपुर और आगरा में दो-दो तथा महाराजगंज में एक नया मरीज मिला है। अब तक ओमिक्रोन वैरिएंट के कुल 31 मरीज प्रदेश में मिल चुके हैं। ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण जीनोम सिक्वेंङ्क्षसग को बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।

jagran

कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की जल्द पहचान हो सके, इसके लिए लैब बढ़ाई जा रही हैं। इसमें गोरखपुर, झांसी व गाजियाबाद के मेडिकल कालेजों और राजधानी में संजय गांधी पीजीआइ में जीनोम सिक्वेंङ्क्षसग की व्यवस्था की जा रही है। अभी पांच चिकित्सा संस्थानों में जीनोम सिक्वेंङ्क्षसग के लिए लैब है। संक्रमण को काबू में करने के लिए अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता और बढ़ाई जा रही है। इसी हफ्ते कोरोना के लक्षण वाले लोगों दवा की किट का वितरण किया जाएगा। रैपिड रिपांस टीम (आरआरटी) की मदद से कोरोना से संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।

फिलहाल मौत न होने से बड़ी राहत : प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तो बढ़ रहा है, लेकिन रोगी ठीक हो रहे हैं। बीते एक महीने पहले सक्रिय केस 116 मरीज थे और तब तक कुल 22911 रोगियों की मौत हो चुकी थी। अब सक्रिय केस बढ़कर 3173 हो चुके हैं और मौत का आंकड़ा कुल 22916 हो गया है। यानि महीने भर में पांच मरीजों की मौत हुई है।

  • किन पांच जिलों में सबसे ज्यादा रोगी
  • जिले मरीज
  • गौतम बुद्ध नगर 597
  • गाजियाबाद 561
  • लखनऊ 486
  • मेरठ 309
  • आगरा 112

कब कितने सक्रिय केस :

तारीख सक्रिय केस

  • चार जनवरी 992
  • तीन जनवरी 572
  • दो जनवरी 552
  • एक जनवरी 383
  • 31दिसंबर 251
  • 30 दिसंबर 193
  • 29 दिसंबर 118
  • 28 दिसंबर 80
  • 27 दिसंबर 40

Related Articles

Back to top button