यूपी के लखीमपुर खीरी में हुआ सड़क हदसा, 1 महिला की मौत व 3 घायल
यूपी के लखीमपुर खीरी में घने कोहरे के बीच दो कारों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि संपूर्णानंद थाने के एसओ समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज पलिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर चल रहा है।
हादसा लखीमपुर के पलिया कोतवाली क्षेत्र के मझगईं इलाके में हुआ। संपूर्णानगर के थानेदार हनुमंत लाल तिवारी किसी काम से अपनी निजी इको स्पोर्ट्स कार से लखीमपुर की ओर जा रहे थे। बगहिया तिराहे के पास दूसरी तरफ से आ रही आल्टो कार ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में अल्टो कार में सवार महिला सुखजीत कौर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी दोनों बेटियां संदीप कौर और मन्नत कौर बुरी तरह जख्मी हो गईं। हादसे में एसओ संपूर्णानगर हनुमंत लाल तिवारी को भी गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें भी पलिया सीएससी में भर्ती कराया गया है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने डॉक्टरों से बात कर हादसे में घायल लोगों के बारे में जानकारी की। उन्होंने घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने का आदेश दिया है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601