National

मेरठ छावनी क्षेत्र में हुए मतदान के प्रतिशत पर निर्वाचन आयोग उठाया ये सवाल, अधिकारी से मांगा जवाब

UP Elections 2022 मेरठ जनपद के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय समाप्त होने के बाद आयोग को मतदान प्रतिशत पहले 58 प्रतिशत बताया गया, जोकि रात में घटकर 56.66 रह गया। मतदान प्रतिशत के इस अंतर पर चुनाव आयोग ने सवाल उठाया है। आयोग के निर्देश पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से जवाब तलब किया है।

पहले सबकुछ ठीक रहा

विधानसभा निर्वाचन 2022 के तहत मेरठ जनपद में प्रथम चरण में 10 फरवरी को मतदान हुआ था। मतदान शाम छह बजे तक चला। इसके तत्काल बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों को आयोग को अनुमानित मतदान प्रतिशत की जानकारी उपलब्ध करानी थी। अन्य विधानसभा क्षेत्रों से तो सबकुछ ठीक रहा, लेकिन कैंट विधानसभा क्षेत्र से मतदान प्रतिशत 58 प्रतिशत बताया गया, जो कुछ समय बाद ही बदलकर 56.66 प्रतिशत हो गया था। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पत्र पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कैंट विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन अधिकारी एसीएम प्रथम संगीता से जवाब-तलब किया है। निर्वाचन अधिकारी ने अपना जवाब भी उपलब्ध करा दिया है।

सेक्टर मजिस्ट्रेटों की मौखिक रिपोर्ट थी

कैंट विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन अधिकारी संगीता ने अपने जवाब में जिला निर्वाचन अधिकारी को बताया कि अनुमानित मतदान प्रतिशत के लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से फोन पर मौखिक रिपोर्ट प्राप्त की गई थी। उसके मुताबिक मतदान प्रतिशत 58 था। मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रत्येक बूथ के पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर मतदान प्रतिशत की सूचना तैयार की गई। जिसके मुताबिक अंतिम मतदान प्रतिशत 56.66 रहा। निर्वाचन अधिकारी की इस रिपोर्ट को आयोग को भेज दिया गया है।

कैंट विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत

कैंट विधानसभा क्षेत्र में कब कितना मतदान

विधानसभा चुनाव 2012 58.63

विधानसभा चुनाव 2017 58.86

लोकसभा चुनाव 2019 59.47

विधानसभा चुनाव 2022 56.66 

Related Articles

Back to top button
Event Services