मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है और मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री शपथ ले चुके हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है और मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री शपथ ले चुके हैं।
आगामी दिनों में विधानसभा का सत्र बुलाया जाने वाला है, जिसमें विधायकों की शपथ होगी। इसके लिए प्रोटेम स्पीकर वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को बनाया गया है।
भार्गव को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई।
नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर शपथ दिलाता है और यह जिम्मेदारी सबसे वरिष्ठ विधायक को सौंपी जाती है।
भार्गव नौ बार के विधायक है, उन्हें राजभवन में राज्यपाल पटेल ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई।
विधानसभा का सत्र इसी माह होने वाला है। राज्य में भाजपा ने 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटों पर जीत दर्ज की है। निर्वाचित विधायकों को भार्गव शपथ दिलाएंगे।
आगामी दिनों में विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव भी होगा।
–आईएएनएस
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601