Food & Drinks

मछली खाने के है शौक़ीन है तो ट्रॉय करे यह टेस्टी डिश

मछली सेहत के लिए काफी अच्छी होती है. ख़ास तौर पर आँखों के लिए इसे सबसे बेहतरीन माना जाता है. यदि आप मचछली खाने के शौक़ीन है तो आज हम आपको माछेर कालिया नामक डिश बनाना बताएँगे. बंगालियों में यह डिश काफी फेमस है.

सामग्री:

1.    मछली के टुकड़े –चार पांच
2.    प्याज –एक
3.    टमाटर –एक
4.    अदरक –एक टुकड़ा
5.    हल्दी पाउडर –एक टीस्पून
6.    लाल मिर्च पाउडर –एक टीस्पून
7.    जीरा पाउडर –एक टीस्पून
8.    गर्म मसाला पाउडर –एक टीस्पून
9.    दही –आधा कप
10.    चीनी –एक टीस्पून
11.    नमक –स्वादानुसार
12.    घी

विधि: मछली पर हल्दी नमक लगाकर तलकर अलग रख लें. अदरक, प्याज और टमाटर का पेस्ट बना लें. बचे हुए तेल में थोडा तेल और मिला कर पेस्ट उसमे डालें. इस पेस्ट को अच्छी तरह भूनें. अब दही, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, जीरा पाउडर, गर्म मसाला, चीनी और नमक डाल कर भूनें. आधा कप पानी डालकर ग्रेवी में उबाल आने दें. अब तली हुई मछली को इस ग्रेवी में डालकर उबलने दें. घी डाल कर चावल के साथ सर्व करें. 

Related Articles

Back to top button