मकर संक्रांति के अवसर पर घर में बनाएं ओट्स हलवा , जानें इसकी क्विक एंड ईजी रेसिपी-

मकर संक्रांति के अवसर पर तिल व गुड़ की मिठाइयां बनाने के साथ ही डेजर्ट में बनाएं टेस्टी एंड हेल्दी ओट्स हलवा। जानें इसकी क्विक एंड ईजी रेसिपी।

कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
क्वेकर ओट्स- 1/2 कप, घी- 2 टेबलस्पून, दूध- 1/2 कप, चीनी/गुड़- 1/4 कप, इलायची पाउडर- 1/2 टीस्पून, बादाम और काजू- इच्छानुसार
विधि :
– ओट्स को 4 से 5 मिनट के लिए हल्का भून लें और इसे मिक्सी में पीस लें।
– पैन में दो चम्मच घी डालें और उसमें बादाम और काजू को फ्राई कर लें। प्लेट में निकालकर रख दें।
– इसके बाद इस घी में ओट्स का जो पाउडर बनाया है उसे डालकर भूनेंगे।
– अब बारी है इसमें दूध मिलाने की। दूध मिलाने के बाद इसके लगातार चलाते हुए पकाएं हलवा गाढ़ा होने लगेगा।
– इसके बाद इसमें चीनी या गुड़ जो आपको मिलाना है मिलाएं। गाढ़ा टेक्सचर आ जाए तब इसमें बची हुई घी मिला देंगे।
– हलवा पैन के किनारे छोड़ने लगे तब समझ जाए ये पूरी तरह से तैयार हो चुका है। ऊपर से इलायची पाउडर और फ्राई किए हुए ड्रायफ्रूट्स डालें।
– तैयार है ओट्स हलवा सर्व करने के लिए।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601