Biz & Expo

बजाज ऑटो ने आज नेक्ड स्ट्रीट बाइक पल्सर 250 और पल्सर F250 को किया लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.38 लाख रुपये

देश की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने आज भारतीय बाजार में नेक्ड स्ट्रीट बाइक पल्सर 250 और पल्सर F250 को लॉन्च कर दिया है, बेहद ही आकर्षक स्टाइल से लैस इन बाइक की कीमत क्रमश: 1.38 लाख रुपये और 1.40 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है। नई पल्सर N250 और F250 दो कलर ऑप्शन- टेक्नो ग्रे और रेसिंग रेड में उपलब्ध हैं। इस सेगमेंट में नई बजाज पल्सर 250 ट्विन्स के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी केटीएम 250 ड्यूक, जिक्सर 250 और डिमिनर 250 हैं।

पहले से शार्प हुआ स्टाइल

डिजाइन के मामले में, नई बजाज पल्सर F250 आउटगोइंग 220F के डिजाइन को बरकरार रखती है, लेकिन इसमें एक शार्प स्टाइल दिया गया है। एंगुलर फ्रंट फेयरिंग में दोनों तरफ डीआरएल के साथ सेंट्रली माउंटेड प्रोजेक्टर हेडलाइट है। इसके साथ ही इसमें एक स्प्लिट सीट सेट अप शॉर्ट, स्टब्बी एग्जॉस्ट, अलॉय व्हील्स और पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स शामिल हैं। बताते चलें, कि बजाज पल्सर N250 में भी समान स्टाइल दिया गया है, लेकिन इसके फ्रंट में फेयरिंग शामिल नहीं है।

इंजन विकल्प

नई बजाज पल्सर 250 और 250F में सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 24 बीएचपी की पॉवर और 21.5 एनएम का टार्क बनाता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप असिस्ट क्लच से लैस किया गया है, जो 17-इंच के रियर व्हील को पावर देता है। बता दें, पल्सर रेंज की स्टॉपिंग पावर को 300 मिमी फ्रंट डिस्क और एबीएस के साथ 230 मिमी रियर डिस्क द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इसके अन्य फीचर्स में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और रेंज इंडिकेटर शामिल हैं।

बजाज पल्सर 250 नए डिज़ाइन में बहुत अधिक स्पोर्टियर और आक्रामक दिखती है। पल्सर सीरीज की मोटरसाइकिलें युवा राइडर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसने अपने लुक्स, परफॉर्मेंस और कीमत के चलते लगातार खरीदारों का ध्यान खींचा है। बता दें, बजाज ने 2001 में अपनी पहली पल्सर लॉन्च की थी।

Related Articles

Back to top button