बच्चों के साथ घूमना चाहते हैं तो जाएं भारत की ये बेहद खुबसुरत जगहें
बच्चों के साथ घूमना कोई आसान काम नहीं हैं क्योंकि घूमने के दौरान बच्चों के लिए माहौल बनाना भी जरूरी होता हैं अन्यथा बच्चों को बोरियत होने लग जाती हैं। यात्रा के दैरान एडवेंचर एक्टिविटी हो तो बच्चों में घूमने के दौरान रोमांच बना रहता हैं। इसी के साथ ही ऐसी जगहों का चुनाव किया जाना चाहिए जो इतिहास, कला से जुड़ी होती हैं। देशभर में कई ऐसी जगहें हैं जो बच्चों के घूमने के लिए जानी जाती हैं और अद्भुद अहसास करवाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको देश की उन्हीं जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहां बच्चों के साथ घूमना बेहतरीन रहेगा…
जयपुर (Jaipur)
पिंक सिटी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर भारत में बच्चों के साथ घूमने के लिए एक अच्छा स्थान है। जयपुर भारत के एक पुराना शहर है जो कई तरह के आकर्षणों से भरा हुआ है। जयपुर शहर में बच्चों को आप यहां की राजसी इमारतें, शानदार किलों और महलों की यात्रा करवा सकते हैं और यहां के वीरता के किस्सों के बारे में बता सकते हैं। अगर देखा जाए तो जयपुर में बच्चों के साथ घूमने के लिए दो या चार नहीं बल्कि कई खूबसूरत जगहें हैं। जयपुर शहर हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर फोर्ट जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों से भरा हुआ है। अगर आप अपने बच्चों को बीते हुए युग की वीरता की कहानियों के बारे में बताना चाहते हैं तो बच्चों के घूमने की इससे अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती। जयपुर के प्रमुख आकर्षणों में आमेर किला, जंतर मंतर, हवा महल, सिटी पैलेस और चोखी ढाणी शामिल हैं।
दार्जिलिंग (Darjeeling)
दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर में स्थित है और पूर्वी हिमालय की तलहटी में स्थित है। अगर आप अपने बच्चों के साथ किसी ठंडी और प्राकृतिक अकर्षण के भरपूर जगह की यात्रा करना चाहते हैं तो दार्जलिंग से अच्छी जगह भारत में शायद ही कोई होगी। दार्जलिंग के यात्रा के दौरान आप अपने बच्चों को यहां के सुरम्य दृश्यों के साथ कई पर्यटन स्थलों की सैर करवा सकते हैं। दार्जलिंग में आप अपने बच्चों के साथ हरी हरी घास के मैदान और सुंदर चाय के बागानों के साथ बर्फ से ढके पहाड़ों की सैर कर सकते हैं। यहां की प्रसिद्ध टॉय ट्रेन में बच्चों के साथ यात्रा करना बेहद खास अनुभव हो सकता है। दार्जिलिंग के अन्य आकर्षणों पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, पैसेंजर रोपवे, हैप्पी वैली टी एस्टेट आदि शामिल हैं।
गोवा (Goa)
गोवा भारत का एक खूबसूरत राज्य हैं जहाँ आप एन्जॉय कर सकते हैं। अपने बच्चों के साथ गोवा के बीच पर मस्ती आपके लिए बेहद यादगार साबित हो सकता है। गोवा में आप पानी में मस्ती करने के साथ अपने बच्चों को पैरासेलिंग, केला बोट राइड, वाटर स्कूटर राइड, तैराकी जैसे साहसिक खेलों के लिए ले जा सकते हैं। अगर आप बच्चों के साथ मस्ती भरे यादगार पल बिताना चाहते हैं तो गोवा की सैर जरुर करें।
मुन्नार (Munnar)
मुन्नार दक्षिण भारत के केरल का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। अगर आप अपने बच्चों के साथ किसी अच्छी जगह यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो मुन्नार अपने लिए बेहद खास जगह साबित हो सकती है। बता दें कि मुन्नार दक्षिण भारत में अपने सबसे बड़े चाय के बागों के लिए प्रसिद्ध है। इस छोटे से हिल स्टेशन पर कई लुप्त प्रजातियों के जीवो का निवास स्थान भी हैं। बच्चों के साथ मुन्नार की सैर करना आपकी यात्रा को बेहद यादगार बना सकती है। मुन्नार में घूमने के अलावा आप यहाँ ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, जंगल सफारी आदि गतिविधियों में भी भाग ले सकते हैं। मुन्नार में बच्चों के साथ घूमने के लिए एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान, अनामुडी हिल्स, चाय संग्रहालय और चाय के बागान अच्छी जगह है।
वायनाड (Wayanad)
वायनाड भारत के केरल राज्य में स्थित एक पर्यटन स्थल है जो अपने कई आकर्षणों के लिए प्रसिद्ध है। अगर आप अपने बच्चों के साथ यात्रा करने के लिए किसी प्राकृतिक जगह की यात्रा करना चाहते हैं तो वायनाड से अच्छी जगह आपके लिए और कोई नहीं हो सकती। वायनाड में आप अपन बच्चों के साथ यहां के पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं इसके साथ ही आप यहां ट्रेकिंग, बोटिंग, चोटियों की सैर और रहस्यमय पक्छिपथम गुफाओं की यात्रा भी कर सकते हैं। वायनाड की यात्रा के दौरान आप यहां के प्रसिद्ध थोलपेट्टी वन्यजीव अभयारण्य, मुथुंगा वन्यजीव अभयारण्य की सैर के लिए भी जा सकते हैं।
आगरा (Agra)
आगरा एक ऐसी जगह है जहाँ आप अपने बच्चों के साथ यात्रा कर सकते हैं और उनको मुग़ल काल की सैर पर ले जाकर बहुत कुछ नया बता सकते हैं। वैसे जब भी आगरा का नाम सामने आता है तो सबसे पहले दिमाग में ताजमहल की याद आती है। अगर को ताजमहल का शहर भी कहा जाता है। 1643 में ग्रेट शाहजहाँ द्वारा निर्मित और प्यार के प्रतीक के रूप में प्रसिद्ध ताज महल का नाम दुनिया के सात अजूबों में शामिल है। सफेद संगमरमर के चमकते हुए इस महल में युद्ध, बलिदान और प्रेम के पाठ के साथ बच्चों को बताने के लिए बहुत कुछ है। ताजमहल के अलावा यहाँ एक अन्य स्मारक और स्थित है जिसकों मुगल शैली में उकेरा गया है और यह लाल बलुआ पत्थर से निर्मित है। आगरा के साथ आप अपने बच्चों को अकबर द्वारा निर्मित फतेहपुर सीकरी और आगरा किला की यात्रा पर भी ले जा सकते हैं।
ऋषिकेश (Rishikesh)
ऋषिकेश उत्तराखंड राज्य का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो देहरादून जिले में स्थित है। यह उत्तर भारत में हिमालय की तलहटी में स्थित होने की वजह से यह कई पर्यटन आकर्षणों से भरा हुआ है। ऋषिकेश बच्चों के साथ यात्रा करने के लिए एक आदर्श जगह है। एक पर्यटन स्थल के साथ ऋषिकेश को एक धार्मिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है। अगर आप अपने बच्चों के साथ घूमने के लिए किसी जगह की प्लानिंग कर रहें हैं तो आपको ऋषिकेश जरुर जाना चाहिए। ऋषिकेश प्रकृति की खोज करने के लिए एक अच्छी जगह है और यहां पर आप होटल से पहाड़ियों के निर्मल दृश्य का आनंद ले और हरी भरी घाटियों को भी देख सकते हैं। ऋषिकेश एडवेंचर के शौक़ीन और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श जगह है। ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग का मजा भी ले सकते हैं।
अंडमान निकोबार (Andaman And Nicobar)
अंडमान निकोबार हिंद महासागर से घिरी एक लुभावनी ख़ूबसूरत जगह है, जहां अपने बच्चों के साथ यात्रा करना आपके लिए बेहद यादगार साबित हो सकता है। अंडमान निकोबार आइलैंड की यात्रा करना प्रकृति की गोद में सोने के सामान है। अंडमान और निकोबार सफेद रेत और शानदार पानी के शानदार समुद्र तटों से भरा है, यहाँ पर आप स्कूबा डाइविंग, डीप सी डाइविंग आदि गतिविधियों का मजा भी ले सकते हैं। प्रमुख आकर्षणों में हैवलॉक द्वीप, राधानगर बीच, मैंग्रोव क्रीक, नॉर्थ बे बीच आदि शामिल हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601