फोटोग्राफी और रील्स बनाने के लिए दिल्ली की ये जगहें हैं बहुत ही खास
दिल्ली एक्सप्लोर करने की बात आती है तो इंडिया गेट, कनॉट प्लेस, चांदनी चौक, जैसे ऑप्शन्स ही दिमाग में आते हैं। नो डाउट ये जगहें अपने आप में काफी हैपनिंग हैं लेकिन दिन हो या रात यहां हमेशा ही लोगों की भीड़ रहती हैं, जिसमें हर कोई कंफर्टेबल नहीं रह सकता। आजकल सोशल मीडिया पर फोटोज़ और रील्स का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग खाने से लेकर घूमने, शॉपिंग तक हर एक चीज़ के बारे में अपडेट करते रहते हैं। तो आज हम दिल्ली की कुछ अनदेखी जगहों के बारे में जानेंगे जो सैर-सपाटे के साथ ही वीडियोज़ बनाने के लिहाज से भी हैं एकदम बेस्ट।
खन्ना मार्केट
खन्ना मार्केट दिल्ली की उन जगहों में शामिल है जो खूबसूरत होने के साथ-साथ भीड़भाड़ से दूर है। यहां की दीवारों पर की गई चित्रकारी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है। खन्ना मार्केट आकर आप तरह-तरह की स्ट्रीट फूड का स्वाद चख सकते हैं। वैसे यहां बैठकर मौज-मस्ती करने और खाने-पीने के लिए ट्रेंडी रेस्टोरेंट्स के भी ऑप्शन्स हैं।
दिल्ली हॉट
दिल्ली हॉट आकर आप भारत के अलग-अलग राज्यों के जायकों का स्वाद ले सकते हैं। कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज़ और भी तरह-तरह हैंडीक्रॉफ्ट आइटम्स की शॉपिंग कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात कि ये जगह रील्स बनाने और फोटोग्राफी के लिहाज से भी परफेक्ट है।
मजनू का टीला
मजनू का टीला जो तिब्बत कालोनी के नाम से भी जाना जाता है, ये एक बहुत ही खूबसूरत और अनदेखी जगह है। दरअसल ये कालोनी तिब्बत से आने वाले रिफ्यूजियों का घर है। बौद्ध मोनेस्ट्री, स्ट्रीट मार्केट्स और मुंह में पानी लाने वाले जायके इस जगह की खासियत हैं।
संजय लेक
पूर्वी दिल्ली स्थित संजय लेक आकर आपको अलग ही शांति और सुकून का एहसास होगा। झील का साफ पानी, उड़ते, चहचहाते हुए पक्षी आपको किसी दूसरी दुनिया में होने का आभास कराते हैं। इस लेक के एक हिस्से में आप बॉलिंग, तीरंदाजी, बोटिंग जैसी एक्टिविटीज़ के भी मजे ले सकते हैं। बाकी रील्स बनाने और नेचुरल फोटोग्राफी के तो अवसर हैं ही यहां।
चंपा गली
दिल्ली के साकेत में चंपा गली एक ऐसी जगह है जहां वीकेंड में जाएं या वीक डे में फुल टू मजे की पूरी गारंटी है। खूबसूरत डेकोरेशन, लजीज खानपान और यहां की कॉफी बेहद मशहूर है। वैसे इस जगह पर कई फिल्मों के सीन भी शूट हो चुके हैं। इस जगह की फोटोज़ और रील्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही लाइक्स की बारिश हो जाएगी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601