Entertainment

फिल्म लाल सिंह चड्ढा के रोमांटिक गाने में करीना कपूर के साथ नजर आएंगे छोटे नवाब जेह

आशीष राज, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों कई वजहों से चर्चा में हैं। ग्लैमरस डीवा ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी बुक ‘करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल: द अल्टीमेट मैनुअल फॉर मॉम्स-टू-बी’ को लॉन्च किया। बेबो ने इस पुस्तक में बहुत सी चीजों का खुलासा किया है। साथ ही प्रेग्नेंसी, ब्रेस्ट फीडिंग जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बात रखी है। अब एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान, बेबो ने खुलासा किया कि उन्होंने पिछले साल आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए शूटिंग की थी जब वह ‘जेह’ के साथ गर्भवती थी।

एक लीडिंग टेबलॉयड को दिए इंटरव्यू में करीना ने कहा कि वह अपने को-स्टार आमिर खान को उनकी देखभाल करने का सारा श्रेय देती हैं। उन्होंने कहा, ‘आमिर खान को पूरी तरह से अद्भुत होने और सुरक्षा उपाय करने का श्रेय जाता है, यह नहीं जानते कि कोविड क्या है और एक कलाकार है जो पांच महीने की गर्भवती है’। एक्ट्रेस ने यह भी साझा किया कि वह फिल्म की शूटिंग के लिए अपने पति सैफ अली खान के होमटाउन हरियाणा से हर दिन दिल्ली आती थीं। इस दौरान तैमूर (Taimur) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) उनके साथ थें। बेबो ने कहा,’मैंने हर दिन कार में डेढ़ घंटे का सफर तय किया और हमने ज्यादातर देर रात तक शूटिंग की।’

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

बेबो ने यह भी साझा किया कि वह लाल सिंह चड्ढा के फिल्मांकन के दौरान लगातार अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ के संपर्क में थीं। एक्ट्रेस के मुताबिक,’मैं लगातार अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ के संपर्क में थी कि क्या बच्चा सुरक्षित रहेगा और अगर मैं काम कर रही हूं और मुझे आराम नहीं मिल रहा है, तो यह मेरे बच्चे को कैसे प्रभावित कर रहा है। तो वह ऐसा था जैसे आप दिन में आठ घंटे सो रहे हैं दिन, और देर रात तक काम कर सकते हैं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अपने हाथ धोते रहो, मास्क पहनो और विश्वास रखो और ठीक यही मैंने किया, और यह एक शानदार शूटिंग थी’।

इंटरव्यू में बातचीत के दौरान, बेबो ने उस समय को भी याद किया जब वह अपने आठवें महीने की गर्भावस्था के दौरान शूटिंग के दौरान लगभग बेहोश हो गई थी। बेबो के मुताबिक,’यह COVID-19 प्रेरित लॉकडाउन के कारण गर्मी, उमस और मानसिक तनाव था। उस दिन शायद गर्मी थी, उमस थी, सभी मानसिक तनाव, जैसे हम लॉकडाउन के बीच में थे। मैं बस खुद को वैन से बाहर नहीं निकाल सकी। मैं खुद को एक साथ नहीं पा सकी। मुझे लगा जैसे मैं बेहोश होने जा रही हूं। मैं बैठ गई और कहा कि आप जानते हैं कि मैं अभी इस विशेष शूट के साथ आगे नहीं बढ़ सकती।’

Related Articles

Back to top button