Biz & Expo

पोस्ट ऑफिस दे रहा 6 हजार रुपए जीतने का मौका?जानिए इसकी पूरी डिटेल्स

सोशल मीडिया पर अकसर सरकार से जुड़ी योजनाओं को लेकर तरह-तरह के फर्जी मैसेज वायरल किए जाते हैं। वहीं, पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से इसको लेकर स्पष्टीकरण भी दिया जाता है। इस बार का मामला पोस्ट ऑफिस से जुड़ा है।

क्या है मामला: पोस्ट ऑफिस के नाम पर एक मैसेज वायरल किया जा रहा है। इस मैसेज के मुताबिक लकी ड्रॉ के जरिए विनर्स को 6 हजार रुपए का इनाम दिए जाएगा। इस इनाम को जीतने के लिए जरूरी है कि आप पर्सनल डिटेल्स साझा करें।

पीआईबी फैक्ट चेक के का कहना है कि यह एक स्कैम है और इसका भारतीय डाक से संबंध नहीं है। कहने का मतलब ये है कि भारतीय डाक के लकी ड्रॉ के नाम से कोई मैसेज आए तो उसके चक्कर में अपनी पर्सनल डिटेल्स साझा न कर दें। वर्ना इसका नुकसान हो सकता है।

क्या हो सकता है नुकसान: पर्सनल डिटेल्स साझा करने के कई नुकसान है। कभी भी आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है या फिर आपके पर्सनल डिटेल्स का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button