Biz & Expo

पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुआ कोई परिवर्तन ,जानिए क्या है कच्चे तेल की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude oil) के दामों को लेकर राहत की खबर है. रूस-यूक्रेन तनाव की वजह से तेल के दामों में आया उबाल अब कम हुआ है. निरंतर 3 हफ्ते तक 100 डॉलर बैरल से ऊपर रहने के पश्चात् अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Price) नरम होकर 100 डॉलर प्रति बैरल प्रति बैरल से नीचे आ गई हैं. बता दें कि इससे पहले क्रूड ऑयल 7 मार्च को 14 वर्ष के उच्चस्तर 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था. विशेषज्ञों के अनुसार, कच्चे तेल के दामों में नरमी से खुदरा तेल कंपनियों पर मार्जिन दबाव कम हुआ है. भारत में यूपी सहित 5 प्रदेशों में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद भी बीते 4 महीने से देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. 

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर आज, 16 मार्च को भी पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली के मुकाबले नोएडा में पेट्रोल-डीजल कुछ रुपया महंगा बिक रहा है.

अब घर बैठे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम:-
आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से केवल एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके पश्चात् में उस दिन के नवीनतम दाम आपके पास मैसेज के तौर पर आ जाएगा। इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। यदि आप दिल्ली में हैं तथा मैसेज के माध्यम से पेट्रोल डीजल की कीमत जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा.

Related Articles

Back to top button