Religious

पुत्र की दीर्घ आयु की कामना के लिए कैसे रखें जितिया का व्रत

अश्विन मास की कृष्ण अष्टमी तिथि को जितिया या जीवित्पुत्रिका का व्रत रखा जाता है। जितिया का व्रत सुहागिन महिलाएं पुत्र प्राप्ति और उनके स्वास्थ्य तथा दीर्ध आयु की कामना से रखती हैं। मान्यता अनुसार जितिया का व्रत तीन दिन तक चलता है। व्रत की शुरूआत सप्तमी की तिथि से होती है तथा इसका पारण नवमी के दिन किया जाता है। अष्टमी की तिथि पर पूरे दिन निर्जल व्रत रखा जाता है। इस दिन जीमूतवाहन के पूजन का विधान है। इस साल जितिया या जीवित्पुत्रिका का व्रत 29 सितंबर, दिन बुधवार को पड़ेगा। आइए जानते हैं व्रत और पूजन की विधि….

जितिया व्रत की विधि

जितिया व्रत की शुरूआत नहाय-खाए से होती है जो कि सप्तमी की तिथि को किया जाता है। इस साल 28 सितंबर व्रती महिलाएं बिना लहसुन प्याज के सेंधा नमक से बना पकवान खा कर व्रत की शुरूआत करती है। अगले दिन अष्टमी की तिथि को पूरे दिन निर्जला व्रत रख कर प्रदोष काल में पूजन किया जाता है। इस साल ये तिथि 29 सितंबर को पड़ रही है। इसके बाद व्रत का पारण नवमी तिथि, 30 सितंबर को सुबह कियाजाएगा। इस व्रत में नोनी का साग खाने का विशेष महत्व है

जितिया के दिन व्रत कथा के जीमूतवाहन की पूजा का विधान है। अष्टमी तिथि के दिन प्रदोष काल में तलाब के निकट कुशा से जीमूतवाहन की मूर्ति बनाई जाती है। साथ ही कथा के चील और मादा सियार की मूर्तियां भी गोबर से बनाते हैं। सबसे पहले जीमूतवाहन को धूप,दीप,फूल और अक्षत चढ़ाएं तथा चील और सियार को लाला सिंदूर से टीका लगाएं। इसके बाद व्रत कथा का पाठ करें और अतं में आरती की जाती है। इस दिन पूजन में पेड़ा, दूब, खड़ा चावल, 16 गांठ का धागा, इलाईची, पान-सुपारी और बांस के पत्ते भी चढ़ाए जाते हैं। जितिया के पूजन में सरसों का तेल और खली भी चढ़ाई जाती है, जिसे बुरी नजर दूर करने के लिए अगले दिन बच्चों के सिर पर लगाया जाता है।

Related Articles

Back to top button