Health

पिम्पल जैसी समस्याओं से निजात दिलाएगी नीम

नीम में कई गुण होते है जो रोगों के निदान में तो प्रयोग होता ही है, साथ ही सौंदर्य प्रसाधनों का भी यह महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है। नीम के पेड़ के विभिन्‍न हिस्‍से जैसे पत्ते, छाल, फल, तेल आदि हमारे जीवन को रोगमुक्‍त बनाने में सहायक होते हैं। साथ ही इसके पत्तों में मौजूद बैक्टीरिया से लड़ने वाले गुण मुंहासे, छाले, खाज-खुजली, एक्जिमा आदि को दूर करने में मदद करते हैं। तो चलिए जानते है कि नीम के जरिये हम और कौन-कौन से रोगों से निजात पा सकते है।

जले हुए स्‍थान पर नीम का तेल या पत्‍तों को पीस कर लगाने से आराम मिलता है क्योकि नीम की पत्तियों और तेल में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। इसलिए कटे हुए स्‍थान पर नीम का तेल लगाने से टिटनेस का भय नहीं रहता है। अगर आप अपनी सुंदरता को बढ़ाना चाहते है तो आप नीम का इस्तेमाल करें, इसके लिए आप नीम के पत्ते, छाल और फलों को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें, अब इस पेस्ट को त्वचा पर लगाएं, इससे फोड़े−फुसियां और घाव जल्दी ठीक हो जाते हैं।

साथ ही नीम की पत्तियों को पानी में उबाल कर और ठंडा करके उस पानी से मुंह धोने से मुहांसे दूर होते हैं। पीलिया में भी नीम का इस्‍तेमाल फायदेमंद होता है, सिर्फ दो भाग नीम की पत्तियों का रस या एक भाग शहद मिला कर पीने से पीलिया रोग में काफी फायदा होता है।

Related Articles

Back to top button