पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद बोले,इस बार बदलेगा इतिहास
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मुक़ाबला आज से शुरू होने जा रहा है। अब इस मुकाबले को शुरू होने में कुछ ही घंटों का समय रह गया है। ऐसे में दोनों देशों के लोग इस मुकाबले को देखने के लिए बेताब हैं। क्रिकेट के तमाम दिग्गज टीम इंडिया को ही जीत का सबसे बड़ा दावेदार मान रहे हैं लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने एक बयान दिया है। उन्होंने हाल ही में कहा कि, ‘इस बार इतिहास बदलेगा।’
वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर संजय मांगरेकर का कहना है, ‘भगवान भी इस बार पाकिस्तान को हार से नहीं बचा सकता।’ एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में जावेद मियांदाद ने उम्मीद जताई की इस बार थोड़े अलग नतीजे आ सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट खेल कर जीती जाती है। कागज पर नहीं। मुझे लगता है कि जो अच्छा खेलेगा वो जीतेगा। मुझे लगता है कि भारतीय खिलाड़ी खुद के लिए खेलते हैं न की टीम के लिए। मुझे उम्मीद है कि इस बार इतिहास बदलेगा।’
वहीं दूसरी तरफ संजय मांजरेकर ने एक गाना गाया और कहा कि आज के मैच के बाद पाकिस्तान की टीम यहीं गाना गाएगी। उनके द्वारा गाये गाने के बोल थे ‘बात मेरी मानो मतवाले।। भगवान ही तुझे बचाएगा।’ इस दौरान संजय मांजरेकर ने कहा, ‘इस बार कड़ा मुकाबला होगा। यूएई पाकिस्तान का होम ग्राउंड हो गया है। बाबर आजम वहां के माहौल से थोड़ा अच्छी तरह वाकिफ हैं। भारतीय टीम सिर्फ कप्तान विराट पर जीत के लिए निर्भर नहीं है। यहां कई सारे मैच विनर है। लेकिन मेरा मानना है कि पाकिस्तान की टीम 4-5 खिलाडियों पर निर्भर है।’
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601